ऐसी है जानकारी
छूट को लेकर बताया गया है कि कंपनी का Moto G Turbo ब्लैक कलर वैरिएंट डिवाइस 11,499 रुपये में उपलब्ध है। वहीं Moto X Style और Moto X Play को क्रमश: 23, 999 और 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Moto E2 (4G) और Moto G3 (16 GB) को भी ऑफर के तहत कम कीमत पर बेचा जाएगा।   

Moto X Style पर इतनी छूट
Moto X Style को 3000 रुपये की छूट के साथ 23,999 रुपये में दिया जाएगा। बता दें कि Moto X Style पर आपको 5.7 इंच का WQHD LCD डिसप्ले मिलेगा। फोन को पावर देगा 3GB रैम के साथ क्वालकम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर। Moto X Style पर आपको टर्बो चार्जिंग की सुविधा भी मिल रही है, जो 15 मिनट में 10 घंटे चलने लायक बैट्री चार्जिंग की सहूलियत आपको देगी।

motorola ने तीन दिन के लिए अपने इन स्‍मार्टफोन्‍स की खरीद पर दी छूट

Moto G Turbo पर छूट
अगला आता है Moto G Turbo। फोन के व्हाइट कलर वैरिएंट पर आपको 1, 200 की छूट मिल रही है। इस छूट के साथ ये फोन आपको 11,299 रुपये में उपलब्ध होगा। ये फोन भी आपको टर्बो पावर चार्जर सुविधा के साथ मिलेगा, जो 15 मिनट में आपके फोन की बैट्री को 6 घंटे तक चलने के लिए चार्ज कर देगा।

Moto G 3 (16 GB) पर है ये छूट
Moto G 3 (16 GB) का ब्लैक कलर वैरिएंट 10,999 रुपये के बजाए इस छूट के अंतर्गत आपको 9,999 रुपये में मिलेगा। इसका व्हाइट कलर वर्जन आपको 9,799 रुपये में मिलेगा। Moto G 3 फोन के यूएसपी की बात करें तो ये फोन आपको वॉटर रसिस्टेंट पावर के साथ मिलेगा।

motorola ने तीन दिन के लिए अपने इन स्‍मार्टफोन्‍स की खरीद पर दी छूट

Moto X Play और Moto E2 पर मिलेगी ये छूट
टर्बो चार्जर सुविधा के साथ Moto X Play पर आपको सीधे 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। यूजर्स इस फोन को 17,499 रुपये के बजाए 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि Moto X Play कंपनी के ही Moto X Style का छोटी स्क्रीन और कम कीमत वाला वर्जन है। फोन पर आपको 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले मिलेगा। वहीं Moto E2 (4G) का व्हाइट कलर वर्जन आपको 6,499 रुपये में मिलेगा। फोन की असली कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन पर आपको 500 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर आपको 4G LTE सपोर्ट के साथ 4.5 इंच का qHD डिसप्ले मिलेगा।

inextlive from Technology News Desk