दोनों लॉलीपॉप 5.0 वर्जन पर बेस
कंपनी से मिल रही जानकारी के मुताबिक मोटो ई जेन 2 उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप और एशिया जैसे देशों में भेजा जा रहा है. मोटो ई (जेन 2 3G) की कीमत 119.99 डॉलर करीब 7,400 रुपये और मोटो ई (जेन 2) 4G की कीमत 149.99 डॉलर करीब 9,200 रुपये है. सबसे खास बात यह है कि इस फोन के दोनों वैरिएंट में काफी समानताये हैं. दोनों फोन एंड्रायड के लॉलीपॉप 5.0 वर्जन पर आधारित है और सिंगल सिम से लैस हैं, इन दोनों की बैटरी भी एक समान है. दोनों में बैटरी 2390 एमएएच की दी गयी है. जिसमें मोटोरोला कंपनी का दावा है कि यह पिछले मॉडल से ज्यादा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. इसके अलावा कंपनी द्वारा मोटोरोला मोटो ई (जेन2) के दोनों वैरिएंट्स के फिलहाल दो ही रंगों- सफेद और काले बनाये गये हैं. इन स्मार्टफोन्स का डायमेंशंस 129.9x66.8x12.3एमएम हैं और वजन 145 ग्राम है.

दोनों के प्रोसेसर में हैं अंतर
वहीं इन दोनों में जो सबसे बड़ा अंतर है वह है प्रोसेसर का.जैसे मोटो ई (जेन 2 3G) में एड्रेनो 302 जीपीयू के साथ 1.2 गीगा हर्ट्ज का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन200 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर मोटो ई (जेन 2) 4G में एड्रेनो306 जीपीयू युक्त 64-बिट क्वाड-कोर 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन410 एसओसी प्रोसेसर है. हालांकि दोनों में रैम 1 जीबी ही दी गयी है. इसके अलावा दोनों वैरिएंट्स 4.5 इंच के क्यूएचडी डिस्प्ले से लैस है जो आपको 540x960 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करता है. दोनों फोन का कैमरा भी एक जैसा है. दोनों में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल का वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा दोनों में 32जीबी तक बढ़ाने लायक 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी के अलावा 3जी और 4जी सपोर्ट मिलेगी.


स्पेसिफिकेशन:-

Model

Moto E (Gen 2) 3G .. LTE

Sim

Single Sim

Display

4.5-inch qHD display with 40×960 245 ppi IPS resolution

Memory

8GB storage space and 1GB of RAM.

Connectivity

connectivity options include Wi-Fi, Bluetooth 4.0LE, GPS/ A-GPS, GLONASS, FM radio, and Micro-USB.

Camera

VGA camera in the front and a 5 megapixel rear camera with autofocus

OS

Android lollipop 5.0

CPU

LTE version 1.2GH quad-core 64-bit Qualcomm Snapdragon 410 processor and 3G version 1.2GHz Qualcomm Snapdragon 200 32-bit processor

GPU

LTE version  400MHz Adreno 306 GPU and 3G 400MHz Adreno 302 GPU

Battery

2390 mAh

Price

LTE Rs 9288,  3G Rs 7430

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk