आखिर कैसी है डिजाइन

डिजाइन के लिहाज से अगर इस डिवाइस की तुलना पिछली डिवाइस से की जाए तो मोटारोला ने सेकेंड जेनरेशन डिवाइस में बैककवर को हटा दिया है. माइक्रोसिम और मेमोरी कार्ड के स्लॉट को कवर करने के लिए प्लास्टिक बेंड लगाया गया है. रिब्ड डिजाइन से फोन अच्छी तरह पकड़ में आता है. अगर आप अपने फोन को थोड़ा ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो मोटोराला ने 999 रुपये में तीन कलरफुल बैंड भी उपलब्ध कराए हैं. इन बैंड्स को स्मार्टफोन पर लगाते ही आपका फोन थोड़ा ट्रेंडी दिखने लगता है. फोन का बैक कवर रबरी टच लिए हुए है इसलिए डिवाइस की ग्रिप अच्छी बन पड़ती है. मोटोरोला का लोगो रियर कैमरे के ठीक नीचे थोड़ा उभरा हुआ है जो फोन के बैक पैनल को एक अच्छा लुक देती है.

फोन की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है.

moto e (2nd gen) review: बस एंड्रॉयड लॉलीपॉप है खास

कैसे हैं मोटो ई सेकेंड 2nd Gen के फीचर्स

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो 6999 रुपये में अवेलेबल स्मार्टफोन में आपको 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है जो 960x540p का रेजुलेशन देती है. बेहतर स्पीड के लिए डिवाइस को एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप, 1.2GHz क्लॉक स्पीड का क्वॉलकॉम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस किया गया है. गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एडरनो 302 GPU लगाया गया है. डिवाइस की इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जिसमें से 5 जीबी मेमोरी यूज की जा सकती है. डिवाइस का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसमें फ्लेश अवेलेबल नहीं है. फ्रंट कैमरा वीजीए है जो सेल्फी लवर्स को निराश कर सकता है.

moto e (2nd gen) review: बस एंड्रॉयड लॉलीपॉप है खास

कैसा है डिवाइस का सॉफ्टवेयर

मोटो ई सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप के स्टॉक वर्जन से लोडेड है. इससे आपको डिवाइस पर लॉलीपॉप स्टॉक एप्स मिलेंगी. मसलन मोटोरोला अलर्ट्स से आप अपनी लोकेशन को फेमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. मोटोरोला माइग्रेट से आप अपने फोन का कंटेंट किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा फोन को हाथ में पकड़ कर हिलाने भर से कैमरा ऑन हो जाता है.

कैसा है फोन का प्रदर्शन

मोटो ई सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन काफी अच्छा प्रदर्शन देने के लिए डिजाइन किया गया है. 1.2GHz प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस यह फोन ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देता है. इस फोन वर एंग्री वर्ड्स जैसे गेम्स तो आसानी से खेले जा सकते हैं लेकिन एस्फाल्ट जैसा गेम खेलने में थोड़ी दिक्कत महसूस होगी. डिवाइस की कॉल क्वालिटी काफी अच्छी है. फोन के स्पीकर पर गाने भी बड़ी आसानी से सुने जा सकते हैं. फोन का कैमरा पिछले फोन मोटो ई जैसा ही है. एलईडी फ्लेश के ना होने से कुछ लोग इस फोन को खरीदने का विचार त्याग सकते हैं. लेकिन ब्राइट डेलाइट में कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है. 2,390mAh की बैटरी के साथ इस डिवाइस को एक पूरे दिन यूज किया जा सकता है.

आखिर क्यों खरीदें यह डिवाइस

अगर आप मोटो ई को खरीदना चाहते थे तो मोटोरोला ई की सेकेंड जेनरेशन डिवाइस डिजाइन, बैटरी लाइफ और अन्य फीचर्स के मामले में पिछली डिवाइस से काफी बेहतर है. हालांकि कैमरा आपको निराश कर सकता है. इसके अलावा स्क्रीन रेजुलेशन थोड़ा सुधर सकता था. यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप के सबसे लेटेस्ट वर्जन से लैस है. अगर आप ऐसा फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आप यह स्मार्टफोन ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk