5.9 इंच का होगा नेक्सस

मोटारोला के नेक्सस स्मार्टफोन को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आयी है. Andriod Police जो कि एक टेक्नोलॉजी बेस्ड वेब पोर्टल है, उसने अपनी एक रिपोर्ट रिलीज की है. इसके मुताबिक, मोटारोला अपने अगले नेक्सस स्मार्टफोन बनाने के लिये गूगल के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. जिसका कोडनेम 'Shamu' रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस नेक्सस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.9 इंच की होगी.

एंड्रायड L के साथ आयेगा

खबरों के मुताबिक, अभी तक इस स्मार्टफोन की हार्डवेयर डिटेल लीक नहीं हो पायी है, लेकिन बताया जाता है कि मोटारोला के यह स्मार्टफोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आयेगा. हालांकि टेक्नोलॉजी वेब पोर्टल एंड्रायड पोलिस में इसके अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन नवंबर में एंड्रायड L के नये वर्जन के साथ आ सकता है. ये रिपोर्ट तो एक अफवाह के तौर पर ही देखी जा रही है. मोटोराला कंपनी ने अभी तक इस तरह की किसी बात की पुष्टि नहीं की है. लेकिन इतना तो तय है कि गूगल 5.1 या 5.2 इंच के ऊपर के फोन बनायेगा. फिलहाल अभी तो मोटोरोला के यूजर्स के पास इंतजार के अलावा कुछ नहीं है.

Technology News inextlive from Technology News Desk