ऐसी है जानकारी
अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि वॉटर फाउंटेन और म्यूजिकल फाउंटेन के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन ये बीयर फाउंटेन क्या चीज़ है। दरअसल €350,000 (£275,000 or $396,000) कीमत पर तैयार होने वाला ये फाउंटेन पूरे यूरोप में अपने आप में एक अलग तरह का फाउंटेन होगा। इस बात का भी दावा किया गया है कि ये फाउंटेन दुनिया भर से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

ऐसा है प्लान
इस फाउंटेन को लेकर ये प्लान है कि इसे खुले पार्क में लगाया जाएगा। प्यासे आगंतुक यहां आकर बीयर का सैंपल ले सकेंगे। इसकी कीमत के बारे में बताया गया कि एक मग में तीन 30cl सर्विंग के €6 (£4.70 or $6.80) खर्च आएगा। यहां के जालेक शहर को लेकर बताया गया कि बीयर यहां की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा है। ये निचली सविंजा वैली में स्थित है। इसको 'वैली ऑफ ग्रीन गोल्ड' कहकर भी बुलाया जाता है। हालांकि यहां के लोगों का ये मानना है कि पैसों का इस्तेमाल हमेशा अच्छे काम में करना चाहिए। इसके बावजूद बड़ी संख्या में यहां आने वाले पर्यटक और यहां के आम लोग भी बीयर की काफी डिमांड रखते हैं।

यहां लगाया जाएगा इससे इकट्ठा हुआ पैसा
इस बीयर की बिक्री से इकट्ठा हुए पैसों के बारे में बताया गया है कि इससे जितनी भी धनराशि इकट्ठा होगी, उसे प्राइवेट डोनेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बीते हफ्ते काउंसिल मेंबर्स की ओर से इस प्लान को फिलहाल दो तिहाई अप्रूवल मिल चुका है। बता दें कि इसकी प्लानिंग 2013 में शुरू की गई थी और शहर ने करीब €170,000 (£134,000 or $193,000) धनराशि को प्रोजेक्ट के लिए सुरक्षित रख दिया है।

cheers! इस फाउंटेन से पानी नहीं,निकलेगी बीयर  

इस प्लान को सपोर्ट करने वाले जालेक मेयर जैंको कोस ने यहां की एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि हां, ये सच कि ये फाउंटेन कोई सस्ता नहीं है, लेकिन इसको टूरिज़्म प्रोडक्ट के रूप में विकसित किया गया है। इसको Ljubljana की राजधानी के 35 मील उत्तर-पूर्व में स्थापित किया जाएगा।

Courtesy By Mail Online

inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk