एक काल्‍पनिक दुनिया पर आधारित है फ‍िल्‍म
फ‍िल्‍म के बारे में बात करें तो ये एक तरह से निर्देशक करण्‍ा अंशुमन की बनाई हुई काल्‍पनिक दुनिया है। इस दुनिया में रहते हैं एक्‍टर रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट भी। करण की बनाई ये एक ऐसी दुनिया है, जहां कभी भी, किसी भी कोने में गोली चल सकती है। यहां तक कि बम भी फट सकता है। इसी खास काल्‍पनिक दुनिया का नाम है बंगिस्‍तान।

दो उग्रवादियों के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी
फ‍िल्‍म की पूरी कहानी दो उग्रवादियों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। आपको इस फिल्‍म में पहली बार रितेश एक नए लुक में नजर आएंगे। लंबी सी दाढ़ी के साथ उनको देखना दर्शकों के लिए एक अलग सा अनुभव होगा। उनके साथ ही जैकलीन भी दर्शकों को इस बार हंसाती हुई नजर आएंगी। जैकलिन का ये अवतार भी दर्शकों को जरा हटके अनुभव दे सकता है। इनके साथ में पुलकित सम्राट की मेहनत भी इस फ‍िल्‍म में कामयाब होती नजर आएगी। फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया है फरहान अख्‍तर और रितेश सिदवानी ने।

सेंसर बोर्ड ने हटाया फ‍िल्‍म से इन शब्‍दों को
फ‍िल्‍म को यूए सर्टिफ‍िकेट देने से पह‍ले सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ शब्‍दों पर कैंची भी चलाई है। आपको बता दें कि फ‍िल्‍म में कौन से शब्‍द थे, जिनपर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। वो शब्‍द थे घंटा, काफिर, दलाल, साला, और साली शब्द। इनको फ‍िल्‍म से पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म में एक भी विजुअल कट नहीं किया गया है.

पाक ने लगाया बैन
वहीं बड़ी बात ये भी है कि फिल्म पर पाकिस्तान ने जरूर बैन लगा दिया है। इसको लेकर बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर-पोस्टर देखकर ही पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इसे मुस्लिम और पाक विरोधी कह कर क्लियरेंस देने से मना कर दिया था। वहीं पाक सेंसर बोर्ड की ओर से इस फैसले के बाद ये भी सुनने में आया था कि फ़िल्म के निर्माता रितेश सिधवानी पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे हैं। रितेश ने वहां के वीजा के लिए आवेदन भी दे दिया था। इसके साथ ही ये भी बताया गया था कि अगर रितेश को वीजा मिल जाएगा, तो वो अपनी इस फ‍िल्म को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को दिखाने वहां जरूर जाएंगे।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk