क्या है दबंग 2 की कहानी? तो इसका जवाब यह है कि कहानी के नाम पर ऐसा कुछ भी नहीं हम आपको सुना सकें। और यही इस फिल्म  की यूएसपी भी है कि इसकी स्टोरी कभी भी रिवील नहीं हो सकती भई जो चीज है ही नहीं वो बताई कैसे जाएगी।

 

यह सिर्फ सलमान की फिल्म है जिसमें चुलबुल पाण्डे (सलमान खान) के सुपर हीरो जैसे कारनामें हैं जिसमें वह गैंगस्टर्स और बदमाशों को कुंग फू स्टाइल में धुनता है, हवा में उछाल-उछाल कर मारता है और दस-दस को एक साथ अकेला धूल चटा देता जिस पर पब्लिक ताली मारती है। और हैं चुलबुल ट्रेड मार्क वाले डायलॉग्स जिन पर सीटी बजना लाजमी है। भई जब पाण्डे जी ऑन डयूटी थाने में सीटी बजा सकते हैं तो पब्लिक हॉल में सीटी बजाने का राइट तो रखती है ना।

 

अपने पुराने थाने से कानपुर ट्रांसफर हो चुके चुलबुल के साथ उनकी फेमिली भी शिफ्ट हो गयी यानी बिलव्ड  वाइफ रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) स्टैप फादर प्रजापती पाण्डे (विनोद खन्ना) और स्टैप ब्रदर मक्खी (अरबाज खान)। गुण्डों को मारने और डायलॉग झाड़ने के साथ चुलबुल अपनी वाइफ को टीज भी करते रहते हैं और गानों की सिचुएशन बनाने के लिए मनाते भी रहते हैं।

 

रोमांस के साथ इमोशनल एंगल भी है कि मक्खी यानी मक्खन चंद पाण्डे अब रिस्पांसिबिल हो गया है और इससे पाण्डे जी बड़े प्रसन्न  हैं क्योंकि पूरी आजादी मिल गयी है मनमानी करने की। कुल मिला कर यही है दबंग 2 अब आप चाहें तो इसमें कहानी ढूंढने का  सिर खपाऊ काम कीजिए या चालू बीट्स पर होने के बावजूद कानों को मीठे लगते सांग्स इंज्वॉय कीजिए यह आपके ऊपर है।

सलमान का टिपिकल चुलबुल पाण्डे  अंदाज विटी लगता है और इसीलिए टोटल करप्ट  पुलिस ऑफिसर पर सबको प्यार आता है। सलमान ऐसे ही है लार्जर दैन लाइफ और एरोगेंट इसीलिए करेक्टर उन्हें सूट करता है। सोनाक्षी रज्जो के गैटअप को पार्ट वन से सेम पेस में कैरी करती आ रही हैं इसमें भी कुछ ना करके भी वो अपनी प्रेजेंस रजिस्टर कराती हैं। यूं तो दबंग जैसी फिल्मों में विलेन के करने के लिए कुछ होता नहीं लेकिन चाहे दबंग के भैय्या जी यानी सोनू सूद हों या दबंग 2 के बच्चा भैय्या (प्रकाशराज) दोनों का स्टा्इल और औरा अलग दिख्ता है जो फिल्मो में उनकी प्रजेंस को मीनिंगफुल बनाते हैं। बच्चा भैय्या का होना निहायत जरूरी लगता है, ये प्रकाशराज के टैलेंट का ही कमाल है। अरबाज ने एज डायरेक्टर दबंग के दबंगपन को पूरी तरह बनाए रखने में सक्सेज हांसिल की है और एज डायरेक्टर उनका डेब्यु कामयाबी के साथ हुआ है।  

कुल मिला कर दबंग 2 की ओपनिंग एक्सपेक्टेशन के अनुसार ही शानदार हुई है। पाण्डेजी के साथ सीटी भी बजायेंगे, फेविकोल से चिपक जायेंगे और कोई कुछ भी कहे सलमान के फैन इस फिल्म को देखेंगे भी और हिट भी करायेंगे।

Producer, Director: Arbaaz Khan

Star Cast : Salman Khan, Prakash Raj, Vinod Khanna, Deepak Dobriyal , Sonakshi Sinha, Kareena Kapoor, Malaika Arora Khan

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk