असली थ्रिल देती है यह सीरीज

फास्‍ट एंड फ्यूरियस सीरीज की तीन फिल्‍मों में जोरदार रेस स्‍टंट दिखाई पड़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे अब यह फ्रेंचाइज खत्‍म होने जा रही है. लेकिन फिल्‍म डायरेक्‍टर जस्टिन लिन ने थ्रिलर का तड़का लगाकर इस सीरीज को एक नई जिंदगी दे दी. इसके बाद

फास्‍ट एंड फ्यूरियरस 4, 5 और 6 अपने थ्रिल और एंटरटेनमेंट की वजह से दर्शकों का दिल लूटने में सफल रहीं. सीरीज की सातवीं फिल्‍म बनाने के लिए डायरेक्‍टर के रूप में जेम्‍स वान का सलेक्शन भले ही शुरुआत में अजीब लगा हो लेकिन वान की फिल्‍म जरा भी निराश नहीं करती है.

movie review : 'furious 7' एक्‍शन और थ्रिल से भरपूर है फिल्‍म

टोक्‍यो ड्रिफ्ट से शुरु होती है कहानी

फिल्‍म की कहानी की बात की जाए तो यह फिल्‍म टोक्‍यो ड्रिफ्ट का असली सीक्‍वल कही जा सकती है. क्‍योंकि पिछली सभी फिल्‍में टोक्‍यो ड्रिफ्ट से पहले की घटनाओं पर आधारित थी. अपने भाई ओवेन को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले गैंग से बदला लेने के लिए शॉ डेकार्ड निकल चुके हैं और उनके सामने हैं फिल्‍म की ताकतवर कास्‍ट. इस कास्‍ट में वेन डीजल, पॉल वॉकर, रॉक, डेन जॉनसन, लुडाक्रि‍स और मिचेल रॉडर‍िग्‍यूज शामिल हैं. गेम ऑफ थ्रोन्‍स फेम नेथली इमैनुअल को भी सिडक्टिव वेपन के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा गल गदोत और अली फजल को भी कुछ सींस में मौका मिला है.

स्‍टंट ऐसे जो डरा दें

अगर फिल्‍म के स्‍टंट्स की बात की जाए तो इस फिल्‍म में कुछ ऐसे स्‍टंट्स हैं जिनको देखकर आप सरप्राइज हो जाएंगे. चाहें सऊदी अरब की गगन चुंबी इमारतों के बीच रेसिंग हो या अमेरिकन रोड्स में हिला देने वाले चेज सीन यह फिल्‍म आपको भरपूर एंटरटेनमेंट देती है. ड्रोन मिसाइल से लेकर प्‍लेन से कारें जमीन पर लेंड कराना सभी स्‍टंट्स बहुत शानदार और काबिलेतारीफ डिजाइंड हैं.

अबकी बार देखें 2D मूवी

इस बात में कोई दो राय नही कि एक्‍शन मूवीज को 3D में देखना अपने आप में काफी अलग अहसास होता है. लेकिन फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7 को आप 2D प्रिंट में देखें तो ज्‍यादा मजा आएगा क्‍योंकि फिल्‍म का 3D वर्जन उतना शानदार नहीं हैं. 3D प्रि‍ट में कैमरा काफी हिलता हुआ लगता है. इसके बाद 3D ग्‍लासेस रही सही कमी पूरी कर देते हैं. अगर आप पॉल वॉकर के फैन रहे हैं तो आपको यह फिल्‍म मिस नहीं करनी चाहिए क्‍योंकि कुछ महीनों पहले वॉकर की एक कार एक्‍सीडेंट में मौत हो चुकी है. ऐसे में इस फिल्‍म में पॉल वॉकर को स्‍टंट करते हुए देखना अपने आप में एक खास अनुभव होगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk