इंडियन लॉ एण्ड ऑर्डर के लूप होल पर बेस्ड अनगिनत फिल्में बनी हैं कोई इमोशनल तो कई सीरियस। कई बार इस सब्जेक्ट पर सीरियस सटायरिकल फिल्में भी आई हैं जैसे 'जाने भी दो यारों', 'खोसला का घोंसला' और 'पीपली लाइव' वगैरह इसी रो में हम जॉली एलएलबी को रख सकते हैं। यह फिल्म हमारी ज्यूडीशरी सिस्टम की पोल खेलती है।

 

जगदीश त्यागी जॉली (अरशद वारसी) एक फालतू लॉयर है जो मेरठ में अपनी दुकान चलाना चाहता है पर कामयाब नहीं होता और अपने जीजा (मनोज पाहवा) के पास दिल्ली चला आता है। काम तो उसका यहां भी नहीं चलता पर उसे एक दिन बेहद कामयाब ऐडवोकेट तेजेंद्र सिंह राजपाल (बोमन ईरानी) दिखाई दे जाता है जिसकी हैसियत किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। खुद के लिए वैसी ही पाप्युलैरिटी और हैसियत की तलाश में जॉली उसी के जीते केस को पीआईएल लगा कर रीओपन करवा लेता है। और यहां से शुरू होता है दांवपेच का खेल जो जॉली को सिर्फ इसलिए खेल में रखता है क्योंकि उसके पास हारने के लिए कुछ है ही नहीं। कड़क जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) की कोर्ट में जो ड्रामा होता है वो रियल्टी के बेहद करीब है और उसमें आम फिल्मों जैसा ग्लैमरस कोर्ट रूम संसेशन नहीं है पर फिर भी वो आपको बांधे रखता है।

फिल्म में अरशद का टेलैंट खुल कर सामने आया है और 'सहर' के बाद वो एक डिफरेंट जोनर में अपने आपको प्रूव करते नजर आए हैं। यह साबित हो गया है उनके टैलेंट को केवल कॉमेडी में बांध कर रखना समझदारी नहीं है। 'सहर' हो या 'इश्किया' जब जब मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है। हां अमृता राव के साथ रोमांटिक सांग्स या सीन में वे कंफर्टेबल नहीं लगते। पर समस्या ये है कि अमृता के करने के लिए कुछ और है भी नहीं।

 

बोमेन ईरानी को कभी यह साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी वो कितने क्लास एक्टर हैं लेकिन इस फिल्म में वो अपने बेस्ट परफारमेंस में दिखाई पड़े हैं। जिस सीन में वो स्क्रीन पर दिखाई पड़ते हैं लगता है शॉट में अलग निखार आ गया है। सांग्स फिल्म का सबसे वीक प्वाइंट है दरसल इस फिल्म में गानों की गुंजाइश ही नहीं है।

 

बहरहाल तमाम लीगल क्राइसेज से निकल कर फिल्म अब थियेटर्स में है और इसे देख कर आपको सिनेमाघर तक अपने जाने के फैसले पर कतई अफसोस नहीं होगा। डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म की कहानी और करेक्टर्स पर स्ट्रांग पकड़ है और समझ में आ जाता है कि क्यों विधु विनोद चोपड़ा ने उनको मुन्ना भाई सीक्वल की अगली फिल्म के डॉयरेक्शन के लिए चूज किया है।

Director: Subhash Kapoor

Cast: Arshad Warsi, Amrita Rao, Boman Irani, Saurabh Shukla, Manoj Pahwa, Harsh Chhaya

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk