यह सच है कि विशाल भारद्वाज से हमेशा से एक उम्मीद बंधती है कि वो कुछ नया और शानदार लायेंगे। इस बार भी बिना शक उम्मीद पूरी तरह टूटी नहीं नया तो है पर उस दर्जा शानदार नहीं है जितना आप और हम सोचते हैं। लगता है कि विशाल फिल्म के साथ कुछ और भी सोच रहे थे या वो जो सोच रहे थे उसे प्रेक्टिकली प्रेजेंट करने में सक्सेजफुल नहीं हुए।

 

कहानी में इतनी सारी चीजें एक साथ उलझ गयीं है कि एक्च्युली डायरेक्टर कहना क्या चाह रहा है वो सिरा पकड़ना लगभग नामुमकिन है। कभी लगता है कि मासूम मनडोला (पंकज कपूर)की स्मार्ट गर्लफ्रेंड (शबाना आजमी) की कांप्लेक्स लव स्टोरी है, कभी लगता है कि मनडोला की बेटी बिजली (अनुष्का शर्मा) के ऊंचे सपनों की कहानी है, कभी लगता है यह मनडोला के मटरू (इमरान खान) को अपना दामाद बनाने की कॉमेडी है और कभी लगता है कि भोले भाले गांव वालों के इर्द गिर्द चलती राजनीति और अपराध पर रचे तीखे सटायर की दास्तान है।

कुल मिला कर मटरू की बिजली का मनडोला ही नहीं आप का भी मन डोल जाएगा पंकज कपूर और शबाना आजमी की एक्टिंग की हाइट देख कर और उनके लेवल को मैच करने के कोशिश में अपना बेस्ट देते इमरान और अनुष्का की मेहनत को देख कर ।

 

अगर अच्छा और सच्चा इनटेशन के अच्छी फिल्म बनने की शर्त है तो मटरू। एक सच्ची और शानदार फिल्म है। जिसमे हर एक्टर ने अपना बेस्ट दिया है और पूरी ईमानदारी से दिया है। कहानी की अपनी रेलिवेंस है लेकिन वो पंच या पन मिसिंग है जो इसे एक एक्ट्राऑर्डिनरी फिल्म की कटेगरी में खड़ा कर सके।  

Producer Director : Vishal Bhardwaj

Star Cast :     Imran Khan, Pankaj Kapur, Arya Babbar , Anushka Sharma, Shabana Azmi

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk