रेस 2 ठीक वहीं से शुरू होती है जहां रेस खत्म हुई थी। अपनी बिलव्ड बिपाशा बसू के साथ नई जिंदगी शुरू करने के ड्रीम्स में मगल रनवीर सिंह सैफ अली खान को तेज झटका लगता है जब बिपाशा का मर्डर हो जाता है। हेल्प और सर्पोट के लिए भटकते रनवीर को मिलमा है गैंगस्टर अरमान मलिक जॉन अब्राहम मिलता है। और शुरू होती है शातिर चालों और धोखे की नयी कहानियां।

कहानी के नाम पर फिल्म के बारे में बस इतना ही बताया जा सकता है। इसके अलावा जो कुछ है वो हैं इस्तांबुल के ब्यूटीफुल लोकेशन, हाई वोल्टेज कार चेज, स्टाइलिश एक्शन और लार्जर दैन लाइफ स्टाइलिश लिविंग स्टैंडर्स। बिना शक रेस 2 का एक्शन आपको सीट बैल्ट बांध कर बैठने के लिए मजबूर करता है। फिल्म के गाने फर्स्ट एडिशन जितने फुट टैपिंग नहीं हैं लेकिन चार्ट बस्टर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

अब्बास मस्तान की डायरेक्टर जोड़ी ऐसी गैम्बलिंग बेस्ड फिल्में बनाने में माहिर हो चुकी है। अब इन दोनों का हाथ रवां हो चुका है और यह एक्सपर्टी रेस 2 में दिखती है, पर स्टोरी की कमजोरी को यह कंपल्शेट नहीं करती। सैफ हल्की बियर्ड और ट्रैंडी ब्रांडेड ड्रेसेज में काफी इंप्रेसिव लगे हैं उन्होंने अपना इंपेक्ट बेहतर तरीके से छोड़ा है। जॉन ने अपनी प्रेजेंस रजिस्टर की है लेकिन धूम तरह एक यादगार बन सकने लायक करेक्टर नहीं बन सके हैं। एक्ट्रेसेज चाहे दीपिका पादुकोण हों, जैक्लिन फर्नांडिस हों या अमीषा पटैल कोई इंपेक्ट नहीं छोड़ सकी हैं क्योंकि फिल्म में उनका कोई रोल है ही नहीं।

कुल मिला कर इस वीक आपके पास क्यूंकि कोई दूसरा आप्शन नहीं है इसलिए रेस 2 देखी जा सकती है लांग वीकएंड का फायदा फिल्म को पक्का मिलेगा। हॉल से बाहर आ कर आपको पुलिस ऑफीसर रॉबर्ट डि कोस्टा अनिल कपूर की कॉमेडी जरूर याद रहेगी क्योंकि उनकी टाइमिंग बेहद सटीक रहती है।

Cast:Saif Ali Khan, John Abraham, Deepika Padukone, Jacqueline Fernandez, Ameesha Patel, Anil Kapoor

Director: Abbas-Mustan

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk