विंडाज और एंड्रायड दोनों पर चलेगा
मोजिला ने अपने Firefox ब्राउजर का नया वर्जन पेश किया है. यह दोनों डेस्कटॉप (विंडोज ओएस और Linux) दोनों पर रन करेगा. इसके अलावा एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर भी आसानी से रन कर लेगा. वहीं इसमें URL bar में कुछ सुधार करके और बेहतरीन बनाया गया है. वहीं कुछ नए लोकेल्स भी एड किए गए हैं. इसके अलावा बैक एंड में नया डाउनलोड मैनेजर उपलब्ध होगा. टर्कशि लोकेल के लिए इसमें Yandex को डिफॉल्ट सर्च प्रोवाइडर बनाया गया है.

सुरक्षा से समझौता नहीं
कंपनी ने अपने इस Firefox 37 को पूरी तरह से सुरक्षित रखा है. फेक और फ्रॉड वेबसाइट को यह पहचान करके उन्हें ब्लॉक कर देगा. Firefox 37 के एंड्रायड वर्जन में 6 नए लोकेल मिलेंगे. जिसमें कि Albanian (sq), Burmese (my), Lower Sorbian (dsb), Songhai (son), Upper Sorbian (hsb), Uzbek (uz). इसके अलावा कंपनी ने इसमें डाउनलोडिंग परफार्मेंस को लेकर भी काफी इंप्रूवमेंट किए हैं. एंड्रायड होम स्क्रीन पर नए टैब में भी कुछ बदलाव किए गये हैं.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk