कुछ ऐसी है जानकारी
याद दिला दें कि एक साल के अंदर लगातार दो डीन की मौत के बाद लोग वाकई सकते में आ गए हैं। बड़ी और गौर करने वाली बात ये है कि बीते साल भी इसी दिन एक और डीन की मौत हो गई थी। उस मौत को अब तक आत्महत्या ही बताया जा रहा था, लेकिन आज हुई डीन डॉक्टर अरुण शर्मा की मौत के बाद पुराने डीन की मौत के कारणों की भी जांच की मांग की जा रही है।  

रविवार को जाना था अगरतला
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो डॉक्टर अरुण को रविवार को अगरतला जाना था। इस सिलसिले में वह दिल्ली के द्वारका में एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे। सुबह पांच बजे उनके एक पड़ोसी ने उन्हें फोन किया, तो काफी देर तक उनका फोन नहीं उठा। उन्होंने जब जाकर उनके कमरे में देखा तो उन्हें मृत पाया। उनसे जुड़े जानकारों की मानें तो उन्होंने व्यापमं के जरिए मेडिकल कॉलेज में हुए अवैध एडमिशन के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया था.  

काफी तनाव में रहते थे डीन
ऐसे में उनकी सख्ती को संज्ञान में लेते हुए व्यापमं घोटाले पर लगातार मेडिकल कॉलेज के डीन से बातचीत भी की जाती थी। इस पूरे मामले में अपना रुख शांत करने के लिए उनपर लगातार दबाव बनाया जाता था। इसको लेकर कई बार उन्हें काफी परेशान भी देखा गया था। वहीं दूसरी ओर बीते दिन ही इंडिया टूडे समूह के एक टीवी पत्रकार की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गौर करें कि उनकी मौत भी उस समय हुई जब वे व्यापमं घोटाले से जुडे मामले में कुछ खास पूछताछ करने कहीं गए थे।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk