- मंगलवार सुबह बेली हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण

ALLAHABAD: कमिश्नर राजन शुक्ला ने मंगलवार सुबह बेली हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर एमआरआई जांच शुरू होने में हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इस दौरान सीएमएस डॉ। वीके सिंह को जल्द से जल्द सुविधा शुरू किए जाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि एमआरआई जांच शुरू कराना सीएम अखिलेश यादव की प्राथमिकता कार्यक्रमों में शामिल हैं। इसलिए लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से बताया गया कि मशीन लगाए जाने का काम जारी है, संबंधित कंपनी विप्रो के अधिकारियों ने तीस सितंबर को एमआरआई शुरू करने का वादा किया था। लेकिन, अब वह बता रहे हैं कि इसमें टेक्निकल फाल्ट की वजह से देरी हो रही है। कंपनी की ओर से नान टेक्निकल स्टाफ तैनात किए गए हैं। समस्या के समाधान के लिए विप्रो ने बुधवार को दिल्ली से इंजीनियर भेजने का वादा किया है। सीएमएस से क्भ् अक्टूबर तक सुविधा शुरू करने की बात कमिश्नर से कही है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने तीन डॉक्टरों के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रमुख सचिव शासन को एमआरआई लगाने वाली कंपनी विप्रो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी पत्र भेजा है।