लास्ट वीक रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मर्दानी' पर एलिगेशन लगाया गया है कि इसकी स्टोरी चोरी की है. डायरेक्टर मृत्युंजय देवरत ने यशराज फिल्मस पर ब्लेम करते हुए कहा है कि 'मर्दानी' में उनकी फिल्म 'चिल्ड्रन ऑफ वार' के कुछ सीन्स की चोरी की गई है. उनका कहना है कि 'मर्दानी' उनकी फिल्म से बेहद रिजैंबल करती है. यहां तक की इसका कॉन्सेप्ट भी उनकी फिल्म वाला ही है. इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन तो एग्जेकक्टली सेम हैं.

मृत्युंजय ने कहा कि उन्हें इससे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है कि कोई फिल्म के आइडिया को फॉलो करे क्योंकि इस इंडस्ट्री में यह काम बहुत पहले और हमेशा से होता आया है. वो इस बात से खुश हैं कि इतना बड़ा बैनर उनकी स्टोरी को फॉलो कर रहा है. लेकिन उन्हें  इस बात से तकलीफ होती है कि इस सबके बीच लो बजट फिल्मों और उनके डायरेक्टर्स को उनका ड्यू शेयर नहीं मिलता.

वैसे ये फर्स्ट टाइम नहीं है कि बॉलिवुड के बड़े नामों पर इस तरह के एलिगेशन लग चुके हैं. म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और फिल्मा मेकर्स विक्रम भट्ट, महेश भट्ट भी ऐसे एलिगेशंस का शिकार बन चुके हैं.  इस बारे में प्रोड्यूसर डायरेक्टर महेश भट्ट का कहना है कि अब इंडस्ट्री में कोई क्रिएटिविटी नहीं बची है, इसीलिए यूनीक कंटेंट नहीं रिसाइकिल मटीरीयल सामने आ रहा है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk