-प्लस टू के बाद जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज के प्रति रूझान बढ़ा है

-2010 में हुई थी कॉलेज की स्थापना

JAMSHEDPUR : प्लस टू के बाद स्टूडेंट्स में जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज के प्रति रूझान दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। रिजल्ट्स के बाद शहर के स्टूडेंट्स भी इसी उधेड़बुन में लगे हैं कि आगे की पढ़ाई के लिए कौन से कोर्स और कॉलेज को चुना जाए जो उनके कॅरियर को सही दिशा दे सके। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां स्टूडेंट्स के लिए कई कोर्सेज उपलब्ध हैं।

बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर

ख्0क्0 में स्थापित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज ने कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यहां स्टूडेंट्स के लिए डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम उपलब्ध हैं। कॉलेज में स्टूडेंट्स को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड किया जाता है। स्टूडेंट्स को बेस्ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज में कम्प्यूटर लैब, हाई कैपिसिटी सर्वर सेटअप किया गया है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्रियल विजिट्स, ऑन जॉब ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट्स की फैसिलिटी भी उपलब्ध है, जिससे एकेडमिक और प्रोफेशनल स्किल्स इंप्रूव करने में मदद मिलती है।

ये कोर्सेज हैं उपलब्ध

कोर्स एडमिशन एलिजिबिलिटी

बी कॉम इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्लस ख्<द्ग>/इंटरमीडिएट (कॉमर्स) में ब्भ्<द्ग>त्‍‌न मा‌र्क्स

बीएससी इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन प्लस ख्/इंटरमीडिएट (पीसीएम) में ब्भ्<द्ग>त्‍‌न मा‌र्क्स

बीएससी आईटी प्लस ख्<द्ग>/इंटरमीडिएट (पीसीएम) में ब्भ्<द्ग>त्‍‌न मा‌र्क्स, मैथ्स में कम से कम ब्भ्<द्ग>त्‍‌न मा‌र्क्स

बैचलर ऑफ साइंस इंवायरमेंट एंड

वाटर मैनेजमेंट प्लस ख्<द्ग>/इंटरमीडिएट (पीसीबी) में ब्भ्<द्ग>त्‍‌न मा‌र्क्स

(ये सभी कोर्स कोल्हान यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड फ् इयर डिग्री (ऑनर्स) कोसर्1ेज हैं)

ख्ख् जून से होगा एडमिशन

कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म मिलने शुरू हो गया है। आलीकेशन फॉर्म की कीमत तीन सौ रुपए है। ये हैं एडमिशन से रिलेटेडे इंपॉर्टेट डेट्स

क्9 जून - इंट्रेंस टेस्ट

ख्0 जून - इंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट

ख्ख् जून - एडमिशन

जुलाई फ‌र्स्ट वीक से क्लासेज स्टार्ट होंगे

यहां करें कॉन्टैक्ट

अप्लीकेशन फॉर्म लेने या अन्य किसी जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज

मेन रोड<द्ग>/जे रोड, बिष्टुपुर

कॉन्टैक्ट नंबर- 0म्भ्7 ख्ख्ब्90म्ब्, ख्ख्ब्90क्फ्