अधिकारियों ने दी जानकारी

टीम के अधिकारियों ने बताया है कि इस सीरीज के बाद धोनी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में होने वाले झारखंड के पूर्व क्षेत्र लीग के आखिरी मुकाबले के लिए अपनी राज्य की टीम से जुड़ सकते हैं। इस बात की जानकारी टीम से जुड़े सूत्रों ने दी है। इसी के साथ ये बात साफ हो गई है कि इस सीरीज के बाद एमएस धोनी नई पहल करने के मूड में हैं।

पढ़ें इसे भी : कुत्ते को पकौड़े खिलाना भज्जी को पड़ा मंहगा

एक फरवरी के बाद हो सकेगी पुष्टि

इस बात की जानकारी ईडन गार्डन में असम के खिलाफ टीम के चार विकेट से पहला मैच गंवाने के बाद टीम के अधिकारी ने दी। टीम से जुड़े सूत्रों ने ये भी बताया कि धोनी के इस नई टीम से जुड़ने की खबर की पुष्टि एक फरवरी के बाद ही हो सकेगी। तब तक उनके फैन्स को उनकी इस खबर के लिए इंतजार करना होगा।   

पढ़ें इसे भी : गेंद तो लगी स्टंप्स पर, लेकिन किस्मत ने इन्हें होने नहीं दिया बैक टू पवेलियन

5 फरवरी को है मैच

बता दें कि झारखंड को बंगाल के खिलाफ 5 फरवरी को बेहद अहम मैच खेलना है। इसके अलावा धोनी के बारे में बताया गया है कि जब भी कभी धोनी को मौका मिलता है तो वो बतौर मेंटर इस टीम के साथ जुड़ जाते हैं। याद दिला दें कि रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भी वह अपनी टीम के साथ उतरे थे। अब झारखंड को अपना अगला मैच 31 जनवरी को ओडिशा के खिलाफ खेलना है।   

पढ़ें इसे भी : कानपुर में कप्तान कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk