रांची के राजकुमार, महेंद्र सिंह धोनी। क्रिकेट में अपनी कप्तानी के दौरान कैप्टन कूल के नाम से पूरी दुनिया में शोहरत बटरनेवाले धोनी ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

---------

तीनों फॉर्मेट में व‌र्ल्ड कप जीतनेवाले कैप्टन

धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 50-50, टी-20 और आईसीसी, तीनों फॉर्मेट में व‌र्ल्ड कप जीतकर तोहफा दिया है। ऐसा अब तक दुनिया के किसी कैप्टन को नसीब नहीं हुआ है।

---

------

सबसे ज्यादा रन बनानेवाले

14,706 रन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बनानेवाले धोनी पहले इंडियन विकेटकीपर हैं।

---------------------------------------------------

हाईएस्ट वन डे स्कोर

धोनी ने अपने करियर की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। वनडे में किसी भी विकेटकीपर ने अब तक इतना रन व्यक्तिगत स्कोर नहीं किया है। धोनी के नीचे ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट हैं, जिनके नाम 172 रनों की पारी का स्कोर है।

-------------------------------------------

350 शिकार करनेवाले

261 कैच

89 स्टंपिंग्स

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शिकार का रिकॉर्ड श्रीलंका के संगकारा (482) के नाम है।

--------

सबसे ज्यादा सिक्सर

इंटरनेशनल क्रिकेट में 302 छक्के लगाकर धोनी दूसरे इंडियन बैट्समैन से बहुत आगे हैं।

-----

सबसे ज्यादा मैच जीतानेवाले कैप्टन

धोनी की कप्तानी में इंडियन टीम ने 107 वन डे और 27 टेस्ट मैच जीते हैं। इनके बाद सौरभ गांगुली का नंबर आता है, जिनकी कप्तानी में इंडियन टीम ने 76 वनडे और 21 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है।

----

टेस्ट में भी हाईएस्ट स्कोर

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रनों की पारी खेलकर कीर्तिमान बनाया है। किसी भी इंडियन विकेटकीपर ने इतना बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया है।