1. पिस्तौल देकर लगाया निशाना :
ईडेन गार्डन में दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के अन्य सदस्य एक्सरसाइज या अन्य कामों में बिजी थे। वहीं विकेटकीपर एमएस धोनी शूटिंग में हाथ आजमा रहे थे। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान ने प्रोफेशनल शूटर की तरह हाथों में पिस्तौल थामा और दनादन फायरिंग शुरू कर दी। दरअसल माही क्रिकेट ग्राउंड गीला होने की वजह से कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल चले गए। वहां माही ने शूटिंग रेंज जाकर निशानेबाजी में अपना कौशल दिखाया। कोलकाता पुलिस ने अपने पेज पर इसकी फोटो भी शेयर की।
जब गोली चलाने लगे धोनी,जानें क्रिकेट के अलावा और क्‍या-क्‍या खेलते हैं माही
2. फुटबॉल में भी हैं माहिर :
एमएस धोनी अगर क्रिकेट न खेलते तो वो फुटबॉलर जरूर बनते। माही का पहला प्यार फुटबॉल ही था और वह गोलकीपर की भूमिका निभाते थे। बाद में स्कूल के गेम टीचर ने धोनी को क्रिकेट खेलने के लिए कहा और आज वह विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। हालांकि आज भी वार्मअप के दौरान धोनी फुटबॉल खेलते हुए देखे जा सकते हैं।
जब गोली चलाने लगे धोनी,जानें क्रिकेट के अलावा और क्‍या-क्‍या खेलते हैं माही
3. गोल्फ में भी अजमाए हाथ :
माही के कुछ फैन्स को यह जानकर हैरत होगी कि क्रिकेट के अलावा धोनी गोल्फ का भी शौक रखते हैं। पिछले साल क्रिकेट से फुर्सत मिलते ही धोनी पहुंच गए थे गोल्फ कोर्स। और वहां जमकर हाथ आजमाए।
जब गोली चलाने लगे धोनी,जानें क्रिकेट के अलावा और क्‍या-क्‍या खेलते हैं माही

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk