-काउंसलिंग के संबंध में पूरी इंफॉर्मेशन आरयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है

BAREILLY: आरयू के एमएससी कोर्स की सीटें खाली रहने के बाद यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए सेकेंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। सेकेंड फेज की काउंसलिंग क् से म् सितम्बर तक चलेगी। इंट्रेंस एग्जाम के चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि काउंसलिंग में केवल उन हाई मेरिट वाले स्टूडेंट्स को बुलाया गया है, जिन्होंने फ‌र्स्ट काउंसलिंग में पार्टिसिपेट नहीं किया और जिन्होंने किया उन्होंने एडमिशन नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और फ्00 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लाना आवश्यक है। काउंसलिंग के संबंध में पूरी इंफॉर्मेशन आरयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह है शेड्यूल

पहले दो दिन क् और ख् सितम्बर को केमेस्ट्री व एप्लाइड केमेस्ट्री के लिए काउंसलिंग होगी। फ् सितम्बर को फिजिक्स व एप्लाइड फिजिक्स, ब् को बॉटनी व प्लांट साइंस, इसी दिन एनवायरमेंटल साइंस, जूलॉजी, एनिमल साइंस, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री और म् सितम्बर को मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स के लिए काउंसलिंग होगी। स्टूडेंट्स को कैटेगरी वाइज मेरिट के आधार पर बुलाया गया है। काउंसलिंग आरयू के मल्टिपरपज हॉल में सुबह क्0:फ्0 बजे से होगी।