बालकृष्णा हाई स्कूल में दो दिवसीय वर्कशॉप शुरू

डीईओ ने 387 एसएमडीसी मेंबर्स को पढ़ाया स्कूल डेवलपमेंट का पाठ

>RANCHI: स्कूलों के विकास के लिए स्कूल मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कमिटी(एसएमडीसी)जिम्मेवार होगी। इसके मेंबर्स को स्कूलों के विकास से लेकर वहां शिक्षा का बेहतर माहौल भी बनाना होगा। यह निर्देश रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने दिया है। वह शनिवार को बालकृष्णा हाई स्कूल में शुरू हुए दो दिवसीय वर्कशॉप की अध्यक्षता कर रहे थे। मौके पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, कस्तूरबा गांधी स्कूल, उत्क्रमित हाई स्कूल के एसएमडीसी के अध्यक्ष, सचिव एवं एक-एक सदस्य मौजूद थे।

उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जरूरी

कार्यशाला में रांची के क्भ्0 स्कूलों से फ्87 एसएमडीसी के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य शामिल हो रहे हैं। उन्हें स्कूलों के विकास की योजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन संबंधी जानकारी दी गई। स्कूलों का बजट तैयार करने के साथ स्कूलों को दिए जाने वाले फंड का उपयोग करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करने की प्रक्रिया भी बताई गई। इस मौके पर एसएमडीसी सदस्यों ने भी स्कूलों के विकास के लिए अपने सुझाव रखे।