कौन-कौन पहुंचा समारोह में
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लाल सिंह ने जम्मू कश्मीर सरकार में बतौर मंत्री डोगरी भाषा में शपथ ली. धूमधाम के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती मौजूद रहीं. मुफ्ती मोहम्मद सईद के बारे में बताया जाता है कि वर्ष 2002 में वह पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में तीन वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद उन्होंने गठबंधन की शर्त के अनुसार मुख्यमंत्री पद को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को सौंपा था.

छह साल तक सीएम रहेंगे मुफ्ती
जानकारी है कि इस बार मुफ्ती मोहम्मद सईद छह साल तक के लिए मुख्यमंत्री पर रहेंगे. इनके साथ में भारतीय जनता पार्टी के निर्मल सिंह बतौर उपमुख्यमंत्री कमान संभालेंगे. मुफ्ती मोहम्मद सईद को मुख्यमंत्री बनने पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुभकामनाएं दी. इतना ही नहीं उनको शुभकामनाएं देते वक्त उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की खिंचाई करने का भी मौका नहीं छोड़ा.

उमर अब्दुल्ला ने क्या लिखा ट्विटर पर  
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है, 'मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई. मैं आपको आपके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'नए मंत्रियों को शपथ लेने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आप सभी को जिम्मेदारियों का निवर्हन करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.' उमर अबदुल्ला ने यह भी ट्विट किया है, 'भाजपा के मंत्रियों ने जम्मू एवं कश्मीर के उसी संविधान की निष्ठा की शपथ ली, जिससे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पीछा छुड़ाने की कोशिश की थी.'

 

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk