इंडिया के जाने-माने बिजनेस टाइकून मुकेश और अनिल अंबानी संयुक्त रूप से दुनिया के 20वें सबसे दौलतमंद हैं. ब्रिटिश न्यूजपेपर संडे टाइम्स की संडे को जारी लिस्ट में दोनों अंबानी ब्रदर्स की प्रॉपर्टी को मिलाकर बताया गया है. इसके मुताबिक दोनों की कुल संपत्ति 19 अरब पौंड (1,561.36 अरब रुपए) से घटकर 17 अरब पौंड (1,397 अरब रुपए) रह गई है.

मुकेश और अनिल इंडिया में अलग-अलग कारोबार चलाते हैं. दोनों भाइयों ने आपस में लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी है, मगर अब अंबानी बंधु के रिश्तों की कड़वाहट कम होने लगी है.

अमीरों की इस लिस्ट में हिंदुजा समूह के चेयरमैन श्रीचंद और को-चेयरमैन गोपीचंद को 47वां स्थान मिला है.  

वॉलमार्ट के मालिक वाल्टन परिवार को दुनिया में सबसे अमीर आंका गया है. उनकी संपत्ति 90 अरब पौंड (7,395.89 अरब रुपये) आंकी गई है. अमेरिका के इस परिवार की संपत्ति पिछले साल 51 अरब पौंड (4,191.01 अरब रुपये) थी.

Business News inextlive from Business News Desk