सहवाग महज आठ रन ही बना सके जबकि मुकुंद ने शानदार सेंचुरी (113, रिटायर्ड हर्ट) लगाई. काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ दो दिनी प्रैक्टिस मैच के पहले दिन टी तक (59 ओवर) भारत का स्कोर तीन विकेट पर 225 रन था. सहवाग (आठ) और गंभीर (18) लंच से पहले ही आउट हो गए. मुकुंद और वीवीएस लक्ष्मण (49) ने पारी को संभाला.

चमके मुकुंद

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ‘आस’ सहवाग ने पहली गेंद पर अपने अंदाज में डीप प्वॉइंट में कट शॉट खेला. लेकिन धीरे-धीरे यह साफ हो गया कि नई बॉल के सामने इंडियन ओपनिंग बैट्समेन को काफी परेशानी हो रही है. करीब आधे घंटे तक क्रीज पर रहे सहवाग को अपनी पारी में जीवनदान भी मिले.

वह 25 गेंद ही खेल पाए और पेसर डेव बर्टन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. गंभीर ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए, लेकिन डेविड विले की नीचे की ओर जाती गेंद पर वह पगबाधा आउट हो गए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk