मैनपुरी फिर जीती मुलायम ने

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपने राजनैतिक जीवन में मैनपुरी सीट से सांसद चुनकर आते रहें हैं. लेकिन इन लोकसभा उपचुनावों में मैनपुरी सीट से सपा की जीत से एक नया रिकॉर्ड बन गया है. दरअसल इस बार मैनपुरी सीट से उनके पौत्र तेज सिंह यादव खड़े हुए थे. चुनावों के नतीजे आने पर तेज सिंह यादव की जीत हुई है. इसके साथ इंडियन पॉलिटिक्स में नया रिकॉर्ड बना है. दरअसल अब लोकसभा में एक ही परिवार के पांच सदस्य एक साथ संसद सदस्य बन गए हैं. इसके अलावा एक ही सीट से मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव और उनके पौत्र तेज सिंह यादव की जीत हुई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

मैनपुरी में पढ़ाते थे मुलायम

मुलायम सिंह का मैनपुरी सीट से पुराना रिश्ता रहा है. दरअसल वे राजनीति जॉइन करने से पहले मैनपुरी में ही एक टीचर के रूप में काम करते थे. इसलिए मैनपुरी में मुलायम सिंह को व्यक्तिगत रूप से जानने वाले कई लोग आज भी मिल जाते हैं. गौरतलब है कि तेज सिंह यादव उर्फ तेजू यादव मुलायम सिंह के नाम पर ही वोट मांगते नजर आए. इसलिए जनता ने भी मुलायम सिंह के नाम पर तेजु यादव को मैनपुरी से सांसद बनवा दिया है.

मुलायम परिवार और राजनीति

मुलायम सिंह यादव ने साल 1996 में पहली बार मैनपुरी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था. इसके बाद वह लगातार चार बार मैनपुरी से सांसद बनकर संसद भवन में जाते रहे. इसके बाद उन्होनें अपने भतीजे धर्मेंद्र यादव को मैनपुरी सीट से लांच किया. इस समय मुलायम सिंह की बहु डिंपल यादव, अपर्णा यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और

तेज सिंह यादव संसद सदस्य बन गए हैं. इसके साथ ही संसद में एक साथ बैठने वाला सबसे बड़ा परिवार हो गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk