क्रिकेटर ने मांगी माफी

सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट विवाद के बाद माफी मांग ली है। जिसके बाद उन्हें विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामैंट के लिए मुंबई की 14 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है। सूर्यकुमार ने मुंबई क्रिकेट संघ एमसीए से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है। बल्लेबाज ने उन्हें अंतर राज्य ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल नहीं करने पर ट्विटर पर एक पोस्ट को री-ट्वीट किया था।

टीम में वापस मिली जगह

इस घटना के बाद एमसीए ने विजय हजारे में भी उनके चयन के निर्णय को रोक दिया था तथा कारण बताओ नोटिस जारी किया था। एमसीए के संयुक्त सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा कि अध्यक्ष आशीष शेलार ने सूर्यकुमार के खेद को स्वीकार कर लिया है। सूर्या ने अपना पत्र कल भेजा था। सूर्या ने अपने पत्र में यह भरोसा दिया था कि वह भविष्य में इस तरह की परिस्थितियों से दूर रहेंगे। साथ ही एक एजेंसी उनके ट्वीट पोस्ट को देखती है जिसने ऐसा किया और इसमें उनकी गलती नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk