स्टाइलिश बैग और कवर:
मुंबई की फेमस किएटिव रिर्सोस और मार्केटिंग हेड नीतिशा कपूर कहती हैं कि पुरानी जींस से खूबसूरत बैग बनाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं इनसे लैपटाप, मोबाइल आदि के कवर भी बनते हैं. इसके लिए जीन्स की स्लीव्स का अहम रोल होता है.

142 साल की हुई डेनिम की ब्‍लू जींस: इन 6 खास तरीकों से करें अपनी पुरानी डेनिम ब्‍लू जींस का reuse...

कलर पेंसिल कवर:
Upcycle परियोजना के संस्थापक अमिशी शाह के मुताबिक बेकार पड़ी हुई जींसों सेपेंसिल पेन कवर, आदि बन सकते हैं. जींन की पिछले साइड वाली जेब के पास के बेकार धागे को निकाल कर उसे अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद उसमें अपनी कलर फुल पेंसिल के धागों के मुताबिक सिल ले. अगर आपको डिजाइन बनानी आती है या फिर आपको शौक है तो आप इसके कोनों पर डिजाइन बना सकते हैं.

142 साल की हुई डेनिम की ब्‍लू जींस: इन 6 खास तरीकों से करें अपनी पुरानी डेनिम ब्‍लू जींस का reuse...

 

सजावट का दूसरा रूप:
मशहूर फैशन डिजाइनर रजत तांगरी बताते हैं कि डेनिम को सजावट का दूसरा रूप मानते हैं. इससे कई चीजों पर एक खूबसूरत सा पैच किया जा सकता है. जैसे कुसी कवर, लैंप शेड आदि काफी अच्छे से तैयार होते हैं. इसे हेडफोन आदि पर लगाकर अपने हेडफोन को एक नया लुक दे सकते हैं.

142 साल की हुई डेनिम की ब्‍लू जींस: इन 6 खास तरीकों से करें अपनी पुरानी डेनिम ब्‍लू जींस का reuse...

खुबसूरत बो टाई:
रजत तांगरी डेनिम जींस से एक और खूबसूरत चीज बनाने का तरीका बताते हैं. जी हां इससे एक खूबसूरत बो टाई भी बनाई जा सकती है. जो कि आपके लुक को और अट्रैक्िटव बनाने का काम करती है. इसके अलावा डेनिम के जींस के फटवियर पर भी अच्छा पैच का काम किया पुरानी जींस से किया जा सकता है.

142 साल की हुई डेनिम की ब्‍लू जींस: इन 6 खास तरीकों से करें अपनी पुरानी डेनिम ब्‍लू जींस का reuse...

 अट्रैक्िटव क्रॉप टॉप:
डेनिम की जींस से एक से बढ़कर एक अट्रैक्िटव क्रॉप टॉप बनाए जा सकते हैं. जो पहनने पर काफी खूबसूरत लगते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि यह आपके हिप्स और चेस्ट पर बिल्कुल फिट बैठते हैं. इन पर फ्रंट और बैक पर पैच वर्क करके और भी अच्छा बनाया जा सकता है.

142 साल की हुई डेनिम की ब्‍लू जींस: इन 6 खास तरीकों से करें अपनी पुरानी डेनिम ब्‍लू जींस का reuse...

फटी पार्टी वियर जींस:
आप अपनी फटी पुरानी चिथड़े वाली जींस को भी पार्टी में पहन सकते हैं. जी हां इस जींस को पहनकर आप सबसे अलग भी दिखेंगे क्यों कि जहां जहां पर जींस फटी होती है वहां पर उसमें रंग बिरंगे धागे भरे जा सकते हैं. इसके अलावा उसमे अलग अलग डिजाइन के छोटे छोटे पैच व साइड में स्टोन भी लगाए जा सकते हैं.

142 साल की हुई डेनिम की ब्‍लू जींस: इन 6 खास तरीकों से करें अपनी पुरानी डेनिम ब्‍लू जींस का reuse...

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk