हरभजन सिंह (2/11) की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स ने आइपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह की कई पारियों बाद खेली गई ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी घरेलू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसने 40 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. मैच दिल्ली की झोली में जाता नजर आ रहा था, लेकिन तभी आई बारिश की वजह से मैच रोका गया और जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो रोहित शर्मा (46) और रायुडू ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोडक़र मैच में टीम की वापसी कराई. आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने क्रीज पर खड़े रायुडू का अच्छा साथ दिया और 14 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर मैच को तीन गेंद शेष रहते खत्म कर दिया.

इससे पहले, मुंबई के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने पारी की पहली ही गेंद पर मयंक अग्र्रवाल को आउट करके टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब कर दी. हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर और कप्तान जेपी डुमिनी ने पारी को संवारने का भरसक प्रयास किया. पांच ओवर में एक विकेट पर 43 रन बनाकर इन दोनों ने शुरुआती नुकसान की भरपाई की. चौथे ओवर में अय्यर ने मैक्लेनाघन पर तीन चौके लगाए. इस ओवर में उन्हें एक जीवनदान भी मिला, लेकिन इसका फायदा उठाकर वह अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके. छठे ओवर में गेंदबाजी अटैक पर लगाए गए अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने पहली ही गेंद पर उन्हें चलता कर दिया. इसके बाद बाकी के पांच गेंदों पर भज्जी ने कोई रन भी नहीं बनने दिया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद को टर्न होता देख तुरंत ही दूसरे छोर से भी स्पिनर सुचित को अटैक पर लगा दिया. सुचित ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और डुमिनी का अहम विकेट निकाला.

 

कप्तान के जाने के बाद युवराज मैदान पर उतरे, लेकिन स्पिनरों ने बल्लेबाजों को बांधे रखा. रनगति धीमी पड़ गई और दस ओवर तक बोर्ड पर तीन विकेट पर केवल 69 रन ही टंगे थे. कंजूसी से गेंदबाजी कर रहे हरभजन के आखिरी ओवर में केदार जाधव तेजी से रन बनाने की कोशिश में क्रीज से बाहर निकल आए और स्टंप हो गए. दूसरे छोर पर युवी भी खुल कर नहीं खेल पा रहे थे. 15 ओवर तक उन्होंने 29 गेंद पर केवल 24 रन ही बनाए थे और टीम का कुल योग 95 तक ही पहुंचा था. 17वें ओवर ने युवी ने मलिंगा पर तीन शानदार चौकों के साथ अपने हाथ खोले. अगले ओवर में मैक्लेनाघन पर दो लगातार छक्के लगाए और 40 गेंद पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया. खतरनाक होते जा रहे युवराज की पारी का अंत प्वाइंट पर खड़े लिंडल सिमंस ने नायाब कैच लेकर किया, लेकिन आउट होने से पहले तक युवी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk