सपनों के शहर मुंबई का सुकून बुधवार को फिर छिन गया. दिन ढलने के साथ जब मुंबई वाले एक शानदार शाम बिताने की तैयारी कर रहे थे तभी ब्लास्ट्स की खबरों ने उन्हें बेचैन कर दिया.

एक बार फिर छिना सुकून

फिर से 13 तारीख

मुंबई में अटैक 13 जुलाई को हुआ. यह पहली बार नहीं है जब टेररिस्ट्स ने इस दिन अटैक किया हो. इससे पहले भी टेररिस्ट कई बार 13 तारीख को अपने खतरनाक मकसद को अंजाम दे चुके हैं.

13 दिसंबर, 2001

दिल्ली में पार्लियामेंट पर अटैक हुआ था. सात लोग मारे गए.

13 मार्च, 2003

मुंबई में एक कम्यूटर ट्रेन को निशाना बनाया गया था. 11 लोग मारे गए.

13 मई, 2008

जयपुर के छह इलाकों में नौ बम धमाके. 63 लोग मारे गए.

13 सितंबर, 2008

दिल्ली की बाजारों में पांच बम धमाके. 21 मारे गए, 110 घायल.

एक बार फिर छिना सुकून

बता दिया कसाब का जन्मदिन!

बुधवार को मुंबई में सीरियल ब्लास्ट्स की खबरें आने के बाद दावा किया गया कि टेररिस्ट अजमल आमिर कसाब का बर्थडे भी इसी दिन है. कसाब 2008 मुंबई अटैक्स का दोषी है. सुप्रीम कोर्ट ने कसाब को इस मामले में फांसी की सजा सुनाई है. कई खबरों और सेलेब्रिटीज की ट्वीट में यह बात कही गई. यहां तक कि किसी ने विकीपिडिया का पेज एडिट करके वहां पर कसाब की डेट ऑफ बर्थ बदलकर 13 जुलाई  1987 कर दिया. कई न्यूज चैनल्स भी 13 जुलाई को कसाब का जन्मदिन होने की खबरें चलाने लगे. हालांकि बाद में यह सारे दावे महज अफवाह साबित हुए. सेलेब्रिटीज ने भी ट्वीट करके बताया कि कसाब का जन्मदिन 13 जुलाई नहीं है. काफी देर बाद विकीपिडिया का पेज भी संशोधित हो गया और उसमें डेट ऑफ बर्थ 13 सितंबर दिखाने लगा.

National News inextlive from India News Desk