रुख साफ करना होगा

महिलाओं को इबादत का समान हक दिलाने के लिए तृप्ति ने बॉलीवुड के तीनों खानों सलमान शाहरुख और आमिर से समर्थन मांगा है। वह अब मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर लगे बैन को ख्ात्म करने के लिए आगे आने वाली हैं। उनका कहना है कि महिलाओं को दरगाह में प्रवेश का पूरा अधिकार होना चाहिए। जिससे इस मामले में उनका कहना है कि इन तीनों अभिनेताओं को इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा। जिससे यह पता चल सके कि वे महिलाओं के प्रवेश को लेकर क्या मंशा रखते हैं। उनके रुख से समाज गहरा असर पड़ेगा। ऐसा करने से उनके फैंस भी इस लड़ाई में खुलकर सामने आएंगे। वहीं तृप्ति देसाई के इस मिशन को फेल करने के लिए एमआईएम और दूसरे धार्मिक संगठन एक साथ हो गए हैं।

बढा दी गई चौकसी

मुस्िलम संगठन इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा कभी नहीं हो सकता है। एमआईएम नेता रफत हुसैन का कहना है कि अगर तृप्ति देसाई दरगाह में जबरन घुसने की कोशिश करती हैं तो उनके ऊपर काली स्याही फेंकी जाएगी। आज गुरुवार को खातून ब्रिगेड की करीब 200 महिलाएं हाजी अली के बाहर चैन बनाकर तृप्ति को रोकेंगी। ऐसे में भूमाता ब्रिगेड के मिशन और एमआईएम और दूसरे धार्मिक संगठनों की कट्टरता को देखते हुए पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। सुरक्षा की नजर पुलिस ने दरगाह के चारों कड़ी चौकसी के साथ ही बैरिकेडिंग आदि लगा दिया है कयोंकि तृप्ति ने भेदभाव के खिलाफ 28 अप्रैल को प्रदर्शन करने का पहले ही ऐलान किया था।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk