मुनव्वर को मिला साहित्य अकादमी पुरुस्कार

साहित्य अकादमी ने साल 2014 में अवार्ड से सम्मानित किए जाने वाले साहित्यकारों की घोषणा कर दी है. इन साहित्यकारों में हिंदी भाषा के बड़े साहित्यकार रमेशचंद्र शाह और फेमस उर्दु शायर मुनव्वर राना का नाम शामिल है. गौरतलब है कि मुनव्वर राना को उनकी कविता शाहदाबा के लिए साहित्य अकादमी अवार्ड मिला है. इसके साथ ही लेखक,कथाकार, निबंधकार और चिंतक डॉक्टर रमेशचंद्र शाह को उनके उपन्यास विनायक के लिए मिला है. अकादमी ने इस साल के पुरुस्कार सूची में आठ कविता संग्रहों, पांच उपन्यासों, तीन निबंध संग्रहों, तीन कहानी संग्रहों, एक ऑटोबायोग्राफी, एक नाटक और एक समालोचना को शामिल किया है.

22 भाषाओं के साहित्यकारों को मिलेगा अवार्ड

साहित्य अकादमी मुनव्वर राना और डॉ. शाह के अलावा 22 भाषाओं के साहित्यकारों को अवार्ड से सम्मानित करेगी. गौरतलब है कि यह अवार्ड हिंदी पुरुस्कार वर्ष 2015 की मार्च 9 में किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मुनव्वर राना को मां पर कविता लिखने के लिए विशेष ख्याति मिली है. इसके अलावा उनकी कविताओं को सुनने वालों में वयोवृद्ध शायरी प्रेमियों से लेकर युवावर्ग भी शामिल है. यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि काफी कम कवि ऐसे हैं जो इंटरनेट और यूट्यूटब की दुनिया में युवावर्ग तक पहुंच पाए हैं. लेकिन मुनव्वर राना की कविता प्रेमियों में एक बड़ा युवाओं का भी है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk