PATNA: गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल मुंगेर से क्ख् अप्रैल से सवारी गाडि़यों का परिचालन शुरू हो जाएगा। क्ख् अप्रैल के बाद से इस पुल से होकर हर दिन जमालपुर और तिलरथ के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ी और जमालपुर से खगडि़या के बीच एक जोड़ी डेमू पैसेंजर का परिचालन किया जाएगा। क्क् अप्रैल को इनॉगरल रन के रूप में गाड़ी संख्या 7फ्ब्भ्क् बेगूसराय जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्पेशल पैसेंजर के रूप में किया जाएगा। यह ट्रेन बेगूसराय से क्0.फ्0 बजे खुलकर क्ख्.क्भ् बजे जमालपुर पहुंचेगी।

जमालपुर से तिलरथ के बीच डेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 7फ्ब्भ्ख् जमालपुर तिलरथ डेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से सुबह म्.00 बजे खुलकर मुंगेर, सबदलपुर, साहबपुर कमाल, सनहा हॉल्ट, लखमिनियां, दनौली, फुलवरिया, लाखो, बेगूसराय होते हुए 7.ब्भ् बजे तिलरथ पहुंचेगी। वहीं एक अन्य डेमू पैसेंजर ट्रेन नंबर 7फ्ब्भ्ब् जमालपुर तिलरथ डेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से क्भ्.क्भ् बजे खुलकर क्7.00 बजे तिलरथ पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 7फ्ब्भ्क् तिलरथ जमालपुर डेमू पैसेंजर तिलरथ से 8.ब्भ् बजे खुलकर क्0.फ्0 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वहीं तिलरथ से ही गाड़ी संख्या 7फ्ब्भ्फ् तिलरथ जमालपुर डेमू पैसेंजर तिलरथ से क्8.00 बजे खुलकर क्9.भ्0 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

जमालपुर खगडि़या के बीच भी डेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 7फ्ब्म्ख् जमालपुर खगडि़या डेमू पैेसंजर ट्रेन जमालपुर से क्क्.फ्0 बजे खुलकर मुंगेर, सबदलपुर, उमेशनगर स्टेशन पर रुकते हुए क्ख्.फ्भ् बजे खगडि़या पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 7फ्ब्म्क् खगडि़या जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन खगडि़या से क्फ्.ख्0 बजे खुलकर क्ब्.ख्भ् बजे जमालपुर पहुंचेगी।