सफाईकर्मी के आवेदनों की डाटा फीडिंग में यूज हो रहे निगम के सारे कम्प्यूटर्स

टैक्स की बिलिंग व वसूली बंद, ऑनलाइन सर्टिफिकेट्स भी हुए ठप

BAREILLY:

संविदा सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया के चलते नगर निगम का कामकाज ठप पड़ गया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत मिले 64 हजार अप्लीकेशन फॉ‌र्म्स का डाटा फीड कराने की कवायद नगर निगम में चल रही है। फॉ‌र्म्स की डाटा फीडिंग ने निगम के करीब सभी विभागों की वर्किंग को चौपट कर दिया है। इससे टैक्स, स्वास्थ्य, जलकल, निर्माण और अकाउंट विभाग में कामकाज प्रभावित हुआ है। डाटा फीडिंग की प्रक्रिया में निगम की ओर से जुटाए गए मैन पॉवर और रिसोर्सेज के चलते यह नौबत आई है। ऐसे में 302 पदों के लिए हो रही भर्ती प्रक्रिया के इस डाटा फीडिंग फेज का खामियाजा किसी न किसी रूप में शहर की करीब 9.50 लाख की आबादी भुगत रही।

बोर्ड हॉल में जुटा टैक्स विभाग

संविदा सफाई कर्मी भर्ती प्रक्रिया की डाटा फीडिंग के लिए निगम प्रशासन ने पूरा टैक्स विभाग ही जुटा दिया है। टैक्स विभाग के टैक्स कलेक्टर्स और टैक्स सुपरिटेंडेंट्स समेत कुल 60 लोगों का स्टाफ डाटा फीडिंग में जुटा है। इनमें स्वास्थ्य विभाग, कम्प्यूटर विभाग और जलकल विभाग में संविदा पर तैनात किए गए कम्प्यूटर ऑपरेटर्स भी शामिल हैं। चीफ टैक्स असेस्मेंट ऑफिसर राकेश कुमार सोनकर को सुपरविजन का जिम्मा सौंपा गया है। इस काम में निगम के कुल 22 कम्प्यूटर्स का इस्तेमाल हो रहा।

डिपार्टमेंट्स के कम्प्यूटर्स

डिपार्टमेंट कम्प्यूटर

कम्प्यूटर 8

कंस्ट्रक्शन 1

अकाउंट 1

जलकल 1

हेल्थ 2

स्वच्छ भारत मिशन 3

आउटसोर्स 6

------------------

यहां हुआ काम प्रभावित

टैक्स विभाग- करदाताओं को बिलिंग जारी करने, एनुअल रेंटल वैल्यू निकालने और टैक्स जमा करने का काम ठप पड़ा। टैक्स विंडो 3 दिन से बंद हुई।

स्वास्थ्य विभाग - ऑनलाइन बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट जारी करने का काम भी प्रभावित।

निर्माण विभाग - शहर के निर्माण कार्यो से जुड़ा विभागीय कार्य ठप

जलकल विभाग - जनता की समस्याओं व इनके रिड्रेसल का काम प्रभावित

स्वच्छ भारत मिशन- शौचालयों के लिए मिल रहे आवेदनों का वेरिफिकेशन व डाटा फीडिंग का काम ठप

शिकायत विभाग - 24 घंटे जारी हेल्प लाइन पर मिली शिकायतें संबंधित विभागों में दर्ज नहीं हो पा रही।

कम्प्यूटर विभाग - निगम की ऑनलाइन वर्किंग ही पूरी तरह ठप

-----------------------------

डाटा फीडिंग फैक्ट्स

संविदा सफाई भर्ती के लिए कुल पद 302

भर्ती प्रक्रिया में मिले कुल आवेदन 64,000

डाटा फीडिंग में जुटा स्टाफ 60

प्रोसेस में यूज हो रहे कम्प्यूटर्स 22

डाटा फीडिंग की डेडलाइन 29 अगस्त

--------------------------

संविदा सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया सरकारी काम का हिस्सा है। इसे जल्द पूरा करना प्राथमिकता में है। कुछ विभागों में काम काज प्रभावित हुआ है। जिसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।

- शीलधर सिंह यादव, नगर आयुक्त