-स्थानीय लोग रामनगर में प्लाट में फेंक रहे गंदगी

-वार्ड नंबर 18 में खाली प्लाट को बना दिया कूड़ादान

-डस्टबिन होने के बावजूद भी नहीं डाल रहे कूड़ा

ROORKEE (JNN) : कहने को स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरुकता व साफ-सफाई के दावे हो रहे हैं, लेकिन हकीकत में जनता की सहभागिता नहीं दिखाई पड़ रही है। वार्ड नंबर क्8 में खाली प्लाट में कूड़े के ढेर आमजन की लापरवाही की तस्वीर बयां करने के लिए काफी हैं। यह हाल तब है जब क्षेत्र में झाड़ू लगाओ अभियान भी चला। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जनजागरुकता की कमी उजागर हो रही है।

भूल गए संकल्प

नगर निगम वार्ड नंबर क्8 में दो सप्ताह पहले पार्षद से लेकर स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई अभियान चलाकर आमजन से जागरुकता का आह्वान किया था। स्थानीय लोगों ने स्वच्छ अभियान की शपथ भी ली थी। इससे लगा था कि स्थानीय लोगों में जागरुकता दिखेगी, लेकिन एक दिन सफाई अभियान के बाद जनता भी भूल गई। हाल यह है कि रामनगर में खाली प्लाट में आमजन द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है, जबकि कुछ ही दूरी पर नगर निगम की ओर से डस्टबिन रखा गया है, लेकिन लोग कूड़ेदान का प्रयोग न कर खाली प्लाट को कूड़ेदान के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। पार्षद पंकज सतेजा ने बताया कि आमजन को कूड़ेदान में ही कूड़ा व गंदगी आमजन को डालनी चाहिए। ताकि सफाई कर्मचारी भी एक ही जगह से कूड़ा उठा सके। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। जावेद हुसैन ने बताया कि नगर निगम के पास संसाधनों की कमी नहीं है। घरों के पास लोग कूड़ेदान नहीं रखने देते हैं, अगर कूड़ेदान का प्रयोग हो तो शहर व गली-मोहल्ले साफ सुथरे रहेंगे।

प्लाट में सड़ता रहता है कूड़ा

'आमजन को गली मोहल्लों व खाली प्लाट में कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए, कूड़ेदान का प्रयोग करें, जिससे कूड़ा समय से उठ सके और आमजन को बदबू से दो चार न होना पड़े। '

फोटो.ब्-गौरव मेहंदीरत्ता

--

'कूड़ेदान होने के बजाये खाली प्लाट में कूड़ा डालने का कोई औचित्य नहीं बनता है। प्लाट में कूड़ा सड़ता रहता है, जो क्षेत्रवासियों के लिए ही मुसीबत का कारण बनता है।

फोटो.भ्-राजीव शर्मा

--

'घर का कूड़ा कूड़ेदान या फिर निगम की आने वाली गाड़ी में डाला जाये। आमजन को जागरुक होकर स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करना होगा। देश हित में गंदगी न फैलाएं। '

फोटो.म्-.नितेश शर्मा

--

'सफाई कर रहे सामाजिक संगठन से भी लोग संदेश नहीं ले रहे हैं। जनसहभागिता के बिना स्वच्छ भारत का सपना पूरा कैसे होगा। खुद जागरुक होने के बाद आमजन को अन्य को भी जागरुक करना होगा.'

फोटो.7-.कृष्णगोपाल

फोटो.ख् से 7-