--शहर की सरकार बनाने को आज होगा मतदान

-------

-कुल 792 पदों के लिए 4559 प्रत्याशी मैदान में

-22,12,137 मतदाताओं में से 10,39,496 महिलाएं

-एहतियात के तौर पर 12471 अतिरिक्त बल तैनात

-कुल 2389 मतदान केंद्रों में से 1126 केंद्र संवेदनशील

-चार शहरी स्थानीय निकायों में उपचुनाव भी आज

-पहली बार दलीय आधार पर मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव

-सुबह सात से शाम पांच तक डाले जा सकेंगे वोट

रांची : झारखंड के 34 शहरी स्थानीय निकायों के 792 पदों के लिए सोमवार को मत डाले जाएंगे। इनमें से महापौर/अध्यक्ष तथा उप महापौर/उपाध्यक्ष के 34-34, जबकि वार्ड पार्षद के 749 पदों में से 724 के लिए मतदान होंगे। शेष 25 वार्ड पार्षदों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। चुनाव मैदान में कुल 4559 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से महापौर/अध्यक्ष पद के लिए 278, उप महापौर/उपाध्यक्ष के लिए 320 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 3961 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 2066 महिलाएं हैं। राज्य में पहली बार दलीय आधार पर मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। अगले साल होने वाले विधानसभा, लोकसभा चुनाव से पूर्व दलों को अपनी ताकत आजमाने का यह मौका है। सुबह सात से शाम पांच बजे तक होने वाले मतदान में 22,12,137 मतदाता (10,39,496 महिलाएं) प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाता चुनाव के लिए संबंधित निकायों में बनाए गए 2389 मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे। इनमें से 1126 केंद्र संवेदनशील हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्र और उसके आसपास 12,471 अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। इसी दिन चार अन्य शहरी निकायों के 23 पदों के लिए भी उपचुनाव भी होंगे।

-----------

कहां-कहां, कितने वार्डो के लिए होगी वोटिंग

रांची 53, मेदिनीनगर 35, हजारीबाग 36, गिरिडीह 36, आदित्यपुर 35 (सभी नगर निगम), गढ़वा 21, चतरा 22, मधुपुर 23, गोड्डा 21,साहिबगंज 28, पाकुड, 21, दुमका 21, मिहिजाम 20, चिरकुंडा 21, फुसरो 28, रामगढ़ 32, लोहरदगा 23, गुमला 22, सिमडेगा 20, चाईबासा 21, कपाली 21 (सभी नगर परिषद), नगरऊंटारी 17, हुसैनाबाद 16, छतरपुर 16, लातेहार 15, डोमचांच 14, राजमहल 14, बरहड़वा 14, बासुकीनाथ 12, जामताड़ा 16, खूंटी 19, बुंडू 13, सरायकेला11, चाकुलिया 12 (सभी नगर पंचायत)।

-----------

किस निकाय में कितने प्रत्याशी

मेदिनीनगर में 226, हजारीबाग में 237, गिरिडीह में 253, रांची में 461, आदित्यपुर में 179 (सभी नगर निगम) प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर परिषदों की बात करें तो गढ़वा में 73, चतरा 88, मधुपुर 111, गोड्डा 100, साहिबगंज 158, पाकुड़ 94, दुमका 89, मिहिजाम 83, चिरकुंडा 111, फुसरो 171, रामगढ़ 213, लोहरदगा 118, गुमला 125, सिमडेगा 77, चाईबासा 86 और कपाली में 63 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं। इससे इतर नगरऊंटारी में 106, हुसैनाबाद 59, छतरपुर 90, लातेहार 46, डोमचांच 53, बरहरवा 87, राजमहल 59, बासुकीनाथ 56, जामताड़ा 48, खूंटी 60, बुंडू 56, सरायकेला 28 और चाकुलिया नगर पंचायत में 48 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

-----------

गड़बडि़यों की जानकारी इन नंबरों पर दें

चुनाव से संबंधित गड़बडि़यों की सूचना अथवा आपत्तियां दर्ज कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आयोग का नियंत्रण कक्ष सुबह नौ से रात के नौ बजे तक खुला रहेगा। संबंधित सूचनाएं दूरभाष संख्या 8987791132 पर दी जा सकती है। इससे इतर सुबह नौ से दिन के तीन बजे तक मोबाइल नंबर 7209340383 तथा 9006771953 पर सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकता है। दिन के तीन बजे से रात के नौ बजे तक मोबाइल नंबर 9931176244/ 9304421432 तथा 9430142839 पर संपर्क किया जा सकता है।

-----------

कोट

लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हो, इसके लिए जरूरी है कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलें और निर्भिक होकर मतदान करें। खासकर मतदाता सूची में पहली बार सूचीबद्ध हुए युवा अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं। चाहे प्रत्याशी हों अथवा मतदाता या फिर पोलिंग पार्टियां आयोग उनके मार्गदर्शन के लिए 24 घंटे तैयार है।

एनएन पांडेय

राज्य निर्वाचन आयुक्त,

झारखंड।