नगर निगम के ऑफिस का होगा कंप्यूटराइजेशन, लगेंगे सॉफ्टवेयर

-स्टैंडिंग कमिटी ने 848.09 करोड़ रुपए के बजट को दी मंजूरी

RANCHI : नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी ने कुछ संशोधनों के साथ 2015-16 के लिए 848.09 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। होली के बाद बजट को निगम की बैठक में रखा जाएगा। निगम के अप्रूवल के बाद इसे स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। इस बजट में परिवहन, सड़क, बिजली और नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस किया गया है। मंगलवार को स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार और अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश शाह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

बजट में किए गए हैं ये प्रावधान

- निगम के ऑफिस का होगा कंप्यूटराइजेशन, लगाए जाएंगे नए सॉफ्टवेयर ताकि काम में हो सके आसानी

2-ऑनलाइन टैक्स जमा करने की होगी व्यवस्था, लोगों को ऑफिस का बार-बार नहीं लगाना होगा चक्कर

3- शहर में ई-रिक्शा को दिया जाएगा बढ़ावा, ताकि पॉल्यूशन की समस्या को बढ़ने से रोका जा सके

4- कई इलाकों में बनाए जाएंगे नए शौचालय, ताकि साफ-सफाई में हो सके सहूलियत

5- गलियों को बनाने के लिए तीन करोड़ रुपए का प्रॉविजन, जर्जर गलियों का होगा निर्माण

6- बजट की 25 परसेंट राशि शहर को स्लम फ्री बनाने में की जाएगी खर्च। इसके लिए तैयार किए जाएंगे प्लान, अधिकारियों को निर्देशन

7- सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे एलइडी लाइट व हाइमास्ट लाइट, ताकि जगमग करे पूरा शहर

8- 2.50 करोड़ रुपए की लागत से श्मशान घाट में बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं, अंतिम संस्कार के लिए आनेवालों को न हो सके कोई दिक्कत

9-सिवरेज सिस्टम के लिए एक हजार लाख रुपए का किया गया है प्रावधान

10-वाटर सप्लाई को बेहतर बनाने के लिए भी राशि का आवंटन