जेल तोड़ भागा कैदी

घटना रविवार देर रात साबरमती जेल की है। प्रवीण धवल उर्फ भोला जेल की ऐसी फेंसिंग पार कर भागा था जिसमें 24 घंटे 7केवी करंट दौड़ता रहता है। पुलिस का मानना है कि उस वक्त फेंसिंग में करंट नहीं रहा होगा। जेल तोड़ने से दो दिन पहले साथी कैदियों के साथ भोला ने इस बारे में चर्चा की थी। प्रवीण ने उन्हें भी साथ में भागने के लिए कसहा था। पर कोई तैयार नहीं हुआ किसी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। सभी को 19 फीट की दावार फांदकर भागना असंभव लग रहा था लेकिन प्रवीण मौका मिलते ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख वहां से भाग निकला।

मां ने किया पुलिस के हवाले

भोला साबरमती जेल की 15 फुट ऊंची दीवार के ऊपर चार फुट की इलेक्ट्रिक फेंसिंग को पार कर दीवार फांदकर भागा था। तब से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी कि मंगलवार को भोला की मां आशाबेन ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस को फोन कर कर बताया कि उनका बेटा कलोल में है। आशाबेन ने पुलिस से यह भी कहा कि पुलिस को कलोल पहुंचने की जरूरत नहीं, वह खुद 12 बजे रात तक क्राइम ब्रांच पहुंच जाएंगी। आशाबेन ने पुलिस से आगे कहा कि वे आधी रात को अपने ऑफिस के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार करें।

National News inextlive from India News Desk