- पुलिस फरार अभियुक्त को पकड़ने का दावा ही करती रही, पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में

UNNAO: चौकी पुलिस परियर के निकट बीते सप्ताह हुए मर्डर की घटना में फरार अभियुक्त रमेश को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। पुलिस की इस नाकामी का ही परिणाम रहा कि रमेश ने मंगलवार को यहां सक्षम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर पुलिस के दावों को चुनौती दे डाली। मामला ख्ब् फरवरी का है। इसीदिन रमेश जमीन सौदे का झांसा देकर बिठूर के नई बस्ती खेड़ा निवासी निसार को गंगा कटरी बुलाया था और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के दूसरे अभियुक्त लल्लू निवासी बाकरगंज को सफीपुर कोतवाली पुलिस गिरफ्तार करने का दावा पहले ही कर चुकी है।

पुलिस को भनक तक नहीं लगी

बताते हैं इसी का फायदा अभियुक्त रमेश ने भी उठाया और न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस को उसकी भनक तक नही लग पाई। जबकि मृतक के परिवारीजनों ने पहले से ही इसकी आशंका पुलिस के सामने व्यक्त की थी। फिर भी पुलिस ने न्यायालय में समर्पण के पहले गिरफ्तारी के लिए कोई जाल नही बिछाया। वरना रमेश पुलिस की पकड़ में होता। रमेश के न्यायालय में हाजिर होने के बाद पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करने की है। रमेश इसके पहले भी जमीन विवादों में माहिर रहा है। जिसमें एक भूमि का बैनामा कई कई के नाम करता आ रहा है।