ADITYAPUR: आदित्यपुर के बालू कारोबारी नितेश कुमार नामक युवक की चाकू और पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात शनिवार की रात की है। मृतक के परिजनों ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महासचिव संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात करीब क्0 बजे संजय सिंह नामक युवक ने जयप्रकाश उद्यान स्थित नितेश के घर से उसे अपने साथ लेकर गया। खिलाने-पिलाने के बाद वन विभाग की नर्सरी कैंपस में पत्थर व चाकू से प्रहार कर नितेश की हत्या कर दी गई। नर्सरी के गार्ड ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने नितेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। नितेश भाजपा नेता संजीव रंजन के साथ मारपीट करने के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची। घटनास्थल पर जगह-जगह खून के छींटे थे। पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने निर्ममतापूर्वक नितेश की हत्या की। पेट पर चाकू से कई वार किए गए। इससे उसकी अंतड़ी बाहर निकल आई। पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को पत्थर से कुचला गया। मर्डर के वक्त नितेश के हाथ में एक घड़ी थी, जिसमें कैमरा लगा हुआ था। वह घड़ी गायब है। पुलिस घड़ी को बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस नितेश के मोबाइल की भी जांच कर रही है।

छह पर हत्या का आरोप

नितेश हत्याकांड में परिजनों ने भाजपा नेता सह जिला महामंत्री अनूसचित जाति मोर्चा संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान, इंद्रजीत उर्फ बोनस, हरेराम, आनंद, सुमित शर्मा, संजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आधा दर्जन हिरासत में

पुलिस ने घटना के बाद से ही वन विभाग के नर्सरी में तैनात वन सुरक्षाकर्मी, हरेराम समेत चार अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्याकांड के आरोपियों में से कई कई दागी हैं। उन पर पहले से ही कई मामले चल रहे हैं। इनमें इंद्रजीत उर्फ बोनस ज्योति फायरिंग, आ‌र्म्स एक्ट समेत कई मामले का आरोपी है। हरेराम आ‌र्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। सुमित शर्मा पर कई हत्या व आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

इसलिए रास्ते से हटाया

नितेश हत्याकांड में हत्या की अहम वजह बालू की अवैध ढुलाई को माना जा रहा है। जयप्रकाश उद्यान नदी घाट से लेकर हरिओम नगर तक कई लोग अवैध रूप से बालू का उठाव कर स्थानीय बिल्डर्स को सप्लाई करते हैं। इसको लेकर पहले भी कई बार तकरार हुई है। चूंकि नितेश उस क्षेत्र में बालू उठाव की वजह से कुछ लोगों की राह का रोड़ा बन गया था। माना जा रहा है कि इस वजह से उसे रास्ते से हटाया गया।

पिता हैं रिटायर्ड आर्मीमैन

नितेश के पिता नवलकिशोर शर्मा आर्मी से रिटायर्ड हैं। उनका पूरा परिवार पहले 7-एलएफ में रहता था। बाद में उन्होंने वह घर बेच दिया और जयप्रकाश उद्यान के पास रहने चले गए। नितेश का एक छोटा भाई व बड़ी बहन है।

आपसी रंजिश में नितेश की हत्या हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों की पहचान हो गई है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

-अविनाश कुमार, एसडीपीओ