सेठी परिवार के हत्यारे नहीं पकड़े जाने पर विरोध

BAREILLY:

गायत्रीपुरम में व्यापारी नेता नरेश सेठी समेत परिवार के 4 सदस्यों की हत्या में दो दिन बाद भी पुलिस हत्यारों का पता लगाना तो दूर कोई अहम सुराग तक नहीं जुटा पायी। वारदात से आक्रोशित शहर के व्यापारियों ने फ्राइडे को पूरे दिन मार्केट बंद रखने का ऐलान किया है। डीआईजी आशुतोष कुमार ने पुलिस ऑफिसर्स को 48 घंटे में वारदात के खुलासे का अल्टीमेटम दिया है। मंडे-ट्यूजडे की दरयिानी रात नरेश,उनकी पत्नी शिखा,बेटे शुभ और बेटी आस्था की अज्ञात बदमाशों नृशंस हत्या कर दी थी।

सुराग दिया तो 25 हजार ईनाम

पुलिस ने थर्सडे को सेठी परिवार के मर्डर केस में हत्यारों का सुराग देने वाले को 25 हजार का इनाम की घोषणा की है.दिन भर पुलिस की टीमें गायत्री पुरम में मौजूद रही। कॉलोनी के मेन गेट की चाबी नरेश सेठी के पास रहती थी। गेट पर ताला नहीं मिला। आशंका है बदमाश ताला तोड़ कर काूलोनी में पहुंचे हों।

पुलिस कर रही 12 से पूछताछ

पुलिस की जांच घुमंतू गैंग के बदमाशों पर टिकी है। इस गैंग के 8 एवं 4 अन्य को पूछताछ के लिए उठाया है। छैमार गैंग पर संदेह के चलते सुरेश शर्मा नगर में दो मर्डर केसेज का ाुलासा करने वाले एसआई गजेंद्र त्यागी को भी बुलाकर मौका दिखाया गया।

पुलिस दिन भर जांच में जुटी रही

-घर में एक डायरी मिली है,जिसमें सात लोगों के नाम लिखे हैं, रंजिश,लेनदेन समेत कई अहम जानकारियां इस डायरी में दर्ज हैं।

-घरेलू नौकरानी यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती से कई घंटे पूछताछ

-घूमंतू जाति के 8 लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।

-आसपास के 5 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कलेक्ट की ।

-घर में आने वाले टयूशन टीचर और एक स्टूडेंट से पूछताछ की गई।

-घर से मिली 315 बोर की कारतूस की गुत्थी सुलझाने का प्रयास।

-मकान के गेट के टूटे कुंडे पर भी जांच,बदमाशों ने तोड़ा या धक्कामुक्की में टूटा।

-फ‌र्स्ट इंफॉर्मर आस्था के स्कूल वैन ड्राइवर से अभी पूछताछ नहीं की गई।

-प्रापर्टी एंगल पर भी जांच,कुछ लोगों से फोरी पूछताछ,पुता संदेह नहीं।

-लॉकर से ज्वैलरी ले जाने पर शिखा का मंगलसूत्र छोड़ने पर भी संदेह।

4मंडे रात से सुबह तक एरिया में एक्टिव और बंद मोबाइल नंबर की डिटेलिंग।

तो क्रमिक अनशन पर बैठेंगे व्यापारी

शहर के साी व्यापारी संगठनों ने थर्सडे को पंजाबी मार्केट में एक महापंचायत किया। उन्होंने एकमत होकर फ्राइडे को मार्केट बंद करने का ऐलान कर दिया। हालांकि, एसपी सिटीूह्य समीर सौरा ने व्यापारियों को ऐसा न करने को कहा, लेकिन व्यापारी नहीं माने और एक दिन के लिए मार्केट बंद करने का फैसला लिया। हालांकि, एसपी ने जल्द मर्डर का ाुलासा करने का आश्वासन दिया।