हवा में तीर चला रही है जांच में जुटी थरवई पुलिस, पूछताछ के लिए तीन लोगों को उठाया

ALLAHABAD: थरवई के भोपतपुर गांव निवासी आफताब आलम के कातिलों का सुराग पुलिस घटना के तीसरे दिन भी नहीं लगा पाई। हवा में तीर चलाते हुए पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस पर लगा दी है। एक हफ्ते के बीच उससे मोबाइल पर बात करने वालों की कॉल डिटेल भी पुलिस पता करने में जुटी है। हालांकि पुलिस इस कत्ल की वजह जुआ मान रही है।

बेलवा गांव के पास मिला था शव

आफताब आलम कुछ दिन पहले ही सउदी अरब से कमा कर घर लौटा था। रविवार को वह घर से किसी को बिना बताए निकला था। इसके बाद वे लौट कर घर नहीं आया। इस पर उसकी मां रुखसाना ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार को बेलवा गांव के पास उसका शव पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को उसके जेब से बाइक की चाभी मिली। घटना स्थल पर बाइक लाक थी। जांच में जुटी पुलिस कातिल तो दूर उसका सुराग तक नहीं लगा सकी। शंका के आधार पर पूछताद के लिए तीन लोगों को उठाया है। उठाए गए लोगों से देर शाम तक पुलिस को कातिलों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सके थे। मामले में एसपी सुनील सिंह का कहना है कि फिलहाल, हत्यारों का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। कातिलों के तलाश में टीम काम कर रही है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को पुलिस ने उठाया है। उम्मीद है कि इनसे कातिलों के कुछ खास क्लू मिल सकते हैं।