-वारदात के दौरान मौजूद दोस्त पुलिस हिरासत में, चल रही है पूछताछ

-कहा पांच लोगों ने मिलकर की हत्या, इरफान ने मारी थी दो गोली

BAREILLY:

बर्थडे पर केक लेने निकले 11वीं के छात्र सचिन की वेडनसडे को हुई हत्या मामले में शक की सुई उसके दोस्त अमर पर ही घूम गई है, जो उसे सात किमी। बाइक पर लेकर थाने पहुंचा था। फतेहगंज पश्चिमी स्थित घर से वह सचिन को बाइक पर बैठाकर फरीदपुर ले गया था, जहां उसने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर चीनी मिल के पास सचिन को गोली मार दी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किस बात पर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल, पुलिस वारदात में शामिल अन्य युवकों की तलाश में लगी हुई है।

केक लेने के लिए निकला था

फतेहगंज पश्चिमी के अगरास निवासी आर्मी कांस्टेबल बलदेव प्रसाद का दूसरे नंबर का बेटा सचिन (16) 11वीं का छात्र था। वेडनसडे को उसका जन्मदिन था, तो वह गांव के ही दोस्त अमर के साथ केक लेने के लिए बाइक से शाम चार बजे निकला था। कई घंटे तक दोनों का पता नहीं चला। रात में परिजनों को फोन पर पता चला कि सचिन की गोली मारी गई है, जब परिजन निजी हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि सचिन की मौत हो चुकी है। पूछताछ में अमर ने बताया था कि फरीदपुर द्वारकेश चीनी मिल के पास किसी ने पीछे से गोली मार दी। उसने राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इसके बाद वह सचिन को पीठ पर शर्ट से बांधकर सात किलोमीटर पुलिस के पास पहुंचा था।

पुलिस को अमर पर ही था शक

अमर जब सचिन को पीठ से बांधकर थाने पहुंचा तो शुरुआती पूछताछ में ही पुलिस को कहानी में कुछ गड़बड़ नजर आयी। अमर ने पुलिस से पहले कहा कि उसके पीठ में भी छर्रा लगा है। जब पलिस ने उसका एक्सरे कराया तो उसके पीठ में गोली नहीं मिली, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसने बताया कि इरफान गिरीश निवासी फतेहगंज पूर्वी, छोटू, करन निवासी अगरास ने उसके सामने गोली मारकर हत्या की है। गोली इरफान ने दीवार में सटाकर मारी थी। एक सीने में और दूसरी पीठ पर। हालांकि कुछ घंटे बाद वह फिर बयान से पलटने लगा।

जल्दी अमर से बात कराओ

सचिन के दोस्त अमर की जेब से पुलिस को एक मोबाइल मिला है। अमर को यह मोबाइल इरफान ने दिया था। ताकि, उसका संपर्क अमर से बना रहे। इरफान के कहने पर ही सचिन को साथ लेकर अमर गया था। जांच के दौरान मोबाइल पर इरफान और संदिग्धों की 18 बार कॉल आई थी। कॉल करने वाला लगातार यही बात कह रहा था कि अमर से बात कराओ।

कहां गई गोली, बड़ा सवाल

सीओ फरीदपुर नीति द्विवेदी ने बताया कि वारदात स्थल पर वह गई थी, लेकिन उन्हें हत्या कोई साक्ष्य नहीं मिला। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सचिन का सीना पार कर निकली गोली कहां गई। हालांकि, सीओ का कहना है कि अमर लगातार बयान बदल रहा है, जिसके चलते जांच भी घूम रही है। सभी संदिग्ध फोन नंबर की लोकेशन निकाली जा रही है।