- पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की घटना

- विवाद के चलते ममेरे भाई ने घोंपा था चाकू

HARIDWAR: सरकारी हैंडपंप कब्जाने को लेकर दो भाइयों में हुए विवाद के बाद हुई हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरिद्वार बस अड्डे से हत्यारोपी कादर को अरेस्ट कर लिया। हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

फ्0 नवंबर की है घटना

फ्0 नवंबर की सुबह पथरी थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर में एक हैंडपंप कब्जाने को लेकर वसीम और कादर के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान कादर ने वसीम को चाकू घोंप दिया था, जिसमें वसीम की मौत हो गई। वसीम और कादर दोनों ममेरे भाई थे। घटना के बाद से ही कादर फरार चल रहा था। पुलिस कादर को तलाश रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्यूजडे की सुबह हत्यारोपी कादर दिल्ली भागने की फिराक में है और हरिद्वार बस अड्डे पर टिकट की लाइन में लगा है। सूचना पर एसओ चंद्रभान मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख कादर भागने लगा इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को पथरी थाने लाया गया, जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया। एसओ चंद्रभान ने बताया कि हत्यारोपी का चालान कर दिया गया है, और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है।