- आमने-सामने गाड़ी फंसने पर हुआ था विवाद

GORAKHPUR: बेलीपार में बबलू की हत्या रोडरेज के चलते हुई थी। बबलू के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था और वेंस्डे को हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से पुलिस ने मर्डर में यूज की गई लाइसेंसी पिस्टल और इंडिका कार भी बरामद की है।

गाड़ी निकालने को लेकर हुआ था विवाद

बेलीपार के नौसढ़ निवासी बबलू निषाद की ख्0 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बबलू की हत्या के बाद उसके भाई नकुल ने बेलीपार थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने वेंस्डे को इस मामले में बाधागाड़ा फोरलेन पुल के नीचे से हत्याभियुक्त जीतपुर निवासी सतीश्वर साहनी और राजेन्द्र निषाद को अरेस्ट किया है। उनके पास से लाइसेंसी पिस्टल, पांच कारतूस और इंडिका कार भी बरामद की है। एसपी रूरल के अनुसार ख्0 जुलाई को अभियुक्त सतीश्वर साहनी और राजेन्द्र निषाद शादी का कार्ड बांटने नौसढ़ गए थे। वहीं एक शादी समारोह के चलते रास्ता सकरा होने के कारण बबलू अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से नौसढ़ के बरिया टोला गली की तरफ जा रहा था। सतीश्वर की कार और बबलू की बाइक आमने-सामने फंस गई। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। बात इस कदर बढ़ी की आरोपियों ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बबलू को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देकर दोनों मौके से भाग निकले थे। केस की इनवेस्टिगेशन रही बेलीपार पुलिस ने वेंस्डे को दोनों को अरेस्ट कर लिया।