KANPUR: टीचर ही राजनीति की दिशा तय करें। चाणक्य ने चंद्रगुप्त को गाइड लाइन दी थी। देश में अगर शिक्षण व्यवस्था बेहतर होगी तो फिर देश की राजनीति अच्छी होगी। यह विचार विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक समागम में बीजेपी कंडीडेट डॉ। मुरली मनोहर जोशी ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर में व्यक्त किए। डॉ। जोशी ने कहा कि आज के अर्थशास्त्री का अर्थशास्त्र अलग दिशा में चल रहा है। पहले के अर्थशास्त्री कम से कम हमारी आवश्यक्ताओं के बारे में अपना ज्ञान देते थे। प्रोग्राम में डॉ। अरविन्द दीक्षित, डॉ। सरिता निगम, डॉ। जीडी दुबे, डॉ। ओपी मिश्रा, प्रो। नरेन्द्र द्विवेदी, डॉ। एमपी सिंह, डॉ। उमेश तिवारी, डॉ। अंगद सिंह, डॉ। गीता मिश्रा, प्रो हरिभाऊ खांडेकर, डॉ। श्यामबाबू गुप्त, डॉ। मनोज अवस्थी मौजूद रहे।