मुरे ने क्रिकेट को कहा गुडबाय

जिम्बाब्वे के राइट हैंड बैट्समैन मुरे गुडविन ने आख्रिकार 41 वर्ष की उम्र में आकर क्रिकेट को अलविदा कह ही दिया. गुडविन ने अपने 20 साल के क्रिकेटिंग करियर में 19 टेस्ट और 71 वनडे मैच खेले. गुडविन को बैकफुट पर महारथ हासिल थी इसके साथ ही लोग उनकी कटिंग और पुलिंग के लिए कायल थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेले गुडविन

गुडविन ने अपने क्रिकेटिंग करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी काफी क्रिकेट खेली है. साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वेस्टर्न वॉरियर्स में एक रेगुलर खिलाड़ी बने रहे. इसके साथ ही वे इंग्लैंड में ससेक्स टूर्नामेंट में भी खेले थे. गौरतलब है कि गुडविन ने ससेक्स 2009 में सोमरसेट के खिलाफ इंडिविजुअली 344 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इस रिकॉर्ड के साथ ही ससेक्स 164 सालों के बाद चैंपियनशिप टाइटल जीत पाया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला जोर से

गुडविन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बैटिंग का जौहर दिखाया. गौरतलब है कि 1998 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बींच हुए मुकाबले में गुडविन ने 166 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2000 वेस्ट इंडीज के साथ हुए मुकाबले में गुडविन ने 112 रनों का योगदान दिया था.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk