छठवें इमाम जाफर सादिक के सिलसिले से कुंडे का कराया नियाज

इस्लामिक माह रजब की 22 तारीख (20 अप्रैल) को दुनियाभर के मुसलमानों ने रोजी-रोजी में बरकत व अमनो-आमान के लिए छठवें इमाम जाफर सादिक के सिलसिले से कुंडे का नियाज कराया। इसी क्रम में शहर के मुस्लिम भाइयों ने भी अपने घरों में नियाज कराया। इस दौरान इमाम जाफर सादिक के वसीले से रोजी-रोटी में बरकत और अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गई। कुंडे की नज्र का सिलसिला शिवपुर, अर्दली बाजार, कचहरी, बड़ी बाजार, मुकीमगंज, पड़ाव, रामनगर, शिवाला, बजरडीहा, दालमंडी, लल्लापुरा, काली महल, नई सड़क आदि मुस्लिम इलाकों में सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक चला। इस दौरान पुरुषों ने एक-दूसरे के घरों में जाकर खुशनुमा माहौल में कुंडे की फातेहा में शिरकत की। वहीं दोपहर बाद महिलाएं भी करीबियों, रिश्तेदारों के यहां जाकर फातेहा व दुआख्वानी में शामिल हुई।