उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में डॉ। शांगलू म्यूजिक क्लब की संगीतमय प्रस्तुति

ALLAHABAD: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का परिसर रविवार को गीत संगीत से रोशन हो उठा। डॉ। शांगलू म्यूजिक क्लब की ओर से सुर संगम का तीसरा आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड कमिश्नर आरएस वर्मा व पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर मधुकर नारायण गुणे ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। प्रार्थना 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' की प्रस्तुति के बाद होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ। जीके शांगलू ने 'ये मेरा दीवानापन है' की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद डॉ। शांगलू ने झुकी झुकी सी नजर, बाबुल मोरा नैइहर व क्या जानू सजन जैसे सदाबहार गीतों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया।

डॉक्टर्स के गले से निकली सुरीली आवाज

स्मृति शांगलू व शोएब रिजवी ने जुगलबंदी में 'ये कहां आ गए हम' प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व सीएमओ डॉ। पीके सिन्हा ने अपनी सुरीली आवाज में 'चांदी जैसा रंग है तेरा की' प्रस्तुति की तो हर किसी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। डॉ। रोहित गोपाल ने पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। संयोजन डॉ। शरद व शिवानी शांगलू का रहा। आर्केस्ट्रा टीम में बबलू व उनकी टीम का योगदान रहा। संध्या में जस्टिस राजुल भार्गव, जस्टिस भारती सप्रू, डॉ। विभा मिश्रा, बिग्रेडियर एके त्रिपाठी, कर्नल आरएन सिन्हा, कर्नल अंकुर, कैप्टन सचदेवा, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।