- लाल गिरिजा घर में गूंजा आध्यात्मिक संगीत

- पार्टिसिपेंट्स ने कैरल पेश कर किया प्रभु यीशु को याद

VARANASI

क्रिसमस नजदीक आ रहा है। शहर में इसकी रंगत दिखाई देने लगी है। अपने प्रभु के जन्मदिन को मनाने के लिए मसीही समुदाय में खुशी और उत्साह बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सीएनआई लाल गिरिजा घर में डिवोशनल म्यूजिक कॉम्पटीशन आयोजित किया गया। इसमें शहर के ब्0 मसीही समुदायों के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह की स्तुति और महिमा के शानदार गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। तीन कैटेगरी सोलो, डूएट और गु्रप सांग्स के इवेंट्स में पार्टिसिपेंट्स ने बेतलहम में उतरा वारिस गम के मारों का, भजो मन प्रभु यीशु, गुनहगारों को देने आया चरनी में तारनहार जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत किये। तीन बेहतरीन प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सिस्टर प्रीति और विशिष्ट अतिथि के रूप में पास्टर अरविंद थॉमस ने शिरकत की। फेमस तबला प्लेयर जेरल्ड मैसी भी मौजूद थे। लाच चर्च के पुरोहित पास्टर संजय दान ने गिटार बजाते हुए अपनी बेटी के स्मृति के साथ गीत प्रस्तुत किया। संचालन शीला एंड्रूज ने किया। आयोजन में एसई बेंजामिन, एम फिलिप्स, रंजीता दान, एलवीके दास आदि ने इंपॉर्टेट रोल निभाया।