- केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में शुरू हुई सुविधा

-वीसी ने कहा सभी विभागों में शुरू की जाएगी सुविधा

LUCKNOW :

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में अब मरीज ट्रीटमेंट के साथ म्यूजिक का भी आनंद ले सकेंगे। ताकि बीमारी के दौरान वह टेंशन फ्री होकर इलाज कराएं और जल्दी ठीक होकर वापस जाएं। वीसी प्रो। एमएलबी भट्ट ने बुधवार को रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में इस सुविधा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने दूसरे सभी विभागों में भी म्यूजिक की सुविधा शुरू करने को कहा है।

पहली बार शुरू हुई सुविधा

रेस्पिरेटरी विभागाध्यक्ष प्रो। सूर्यकांत ने दावा किया है कि केजीएमयू के इतिहास में पहली बार म्यूजिक थेरेपी का शुभारंभ किया गया है। जिसका वीसी ने रेस्पिरेटरी मेडिसिन के एनटीडब्ल्यू वार्ड में शुभारंभ किया। वह रेस्पिरेटरी विभाग का सीएमएस प्रो। एसएन शंखवार, एमएस प्रो। विजय कुमार के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस मौके पर रेस्पिरेटरी विभागाध्यक्ष ने वीसी को पौधा देकर उनका वेलकम किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरएएस कुशवाहा, डॉ। राजीव गर्ग, डॉ। संतोष कुमार, डॉ। दर्शन बजाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इलाज में म्यूजिक का अहम रोल

डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष ने बताया कि रिसर्च में साबित किया जा चुका है कि ऐसे मरीज जो बीमारी की वजह से टेंशन में हैं या जो अति गंभीर हैं, उनके ट्रीटमेंट में म्यूजिक का अहम रोल है। म्यूजिक सुनने वाले मरीज जल्दी ठीक होकर घर जाते हैं।

अन्य विभागों में भी जल्द सुविधा

वीसी प्रो। भट्ट ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में यह एक नया प्रयोग है। इस प्रयोग का चिकित्सा विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में भी यूज किया जायेगा। इस प्रयोग को शुरू करने के लिए केजीएमयू प्रशासन हर संभव मदद करेगा। ताकि मरीज टेंशन फ्री होकर ट्रीटमेंट करा सके। वीसी ने रैन बसेरे का भी शुभारंभ किया और इसमें मरीजों के तीमारदारों को ठहरने के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए।

जल्दी ठीक हो जाते हैं मरीज

एक रिसर्च के मुताबिक जिन मरीजों को म्यूजिक थेरेपी दी जाती है वह सामान्य मरीजों की अपेक्षा ज्यादा अच्छी नींद ले पाते हैं। जिससे उनके इलाज में मदद मिलती है। म्यूजिक सुनने वाले मरीजों में एंजाइटी की समस्या अन्य मरीजों की तुलना में लगभग 20 परसेंट तक कम होती है। यही नहीं मरीजों का बीपी कंट्रोल में रहता है और सांस के मरीजों को बीमारी से जल्दी छुटकारा मिल जाता है।

OT में म्यूजिक संग ऑपरेशन

केजीएमयू के डॉक्टर्स ने बताया कि म्यूजिक मरीजों के लिए बहुत लाभकारी है। यूरोलॉजी विभाग और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से म्यूजिक लगा हुआ है। विभागों की ओटी में म्यूजिक व एफएम चलता रहता है और मरीज का आसानी से ऑपरेशन हो जाता है। इससे मरीज ऑपरेशन के लिए तनाव में नहीं रहते हैं। कई अन्य विभागों की ओटी में भी म्यूजिक इसवजह से लगाए गए हैं।

बिल्डिंग का मरीजों को मिले लाभ

वीसी ने निर्देश दिए हैं कि रेस्पिरेटरी विभाग की अधूरी खड़ी बिल्डिंग को शुरू करने के लिए कमिश्नर से मांग की जाएगी। गौरतलब है कि नई बिल्डिंग इमामबाड़े के नजदीक होने की वजह से काम पर रोक लगा दी गई थी। पिछले कई वर्षो से यह बिल्डिंग अधूरी पड़ी है। जबकि मरीजों की संख्या में हर वर्ष बड़ी संख्या में इजाफा हो रहा है। इसलिए नई बिल्डिंग बननी भी जरूरी है।